रमजान के पाक महीने में इस मुस्लिम देश में छिड़ा गृह युद्ध, 70 से अधिक लोगों की मौत

रमजान के पाक महीने में इस मुस्लिम देश में छिड़ा गृह युद्ध, 70 से अधिक लोगों की मौत

Syria Civil War: रूस-यूक्रेन और गाजा-इजरायल की लड़ाई ने पहले ही दुनिया को दो हिस्सों में बांट दिया है। साथ ही इन युद्धों के कारण वैश्विक स्तर पर कई तरह के बदलाव नजर आ रहे हैं। इस बीच एक और देश में गृह युद्ध की आहट सुनाई देने लगी है। रमजान के पवित्र महीने में सीरीया के कई हिस्सों से गोलीबारी और बमबारी की खबर सामने आई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीरीया छोड़कर रूस में शरण लेने वाले असद के समर्थकों और वर्तमान में देश की सत्ता पर काबिज HTS के लड़ाके के बीच भीषण स्थिति उत्पन्न हो गई है। बीती रात दोनों ओर से हुई गोलीबारी में करीब 70 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, दर्जनों की संख्या में लोग घायल है। गुरुवार को देर रात सीरीया के  लटाकिया शहर में दोनों गुटों के बीच घातक टकराव देखने को मिला। इलाके में अभी भी लगातार गोलीबारी चल रही है।

अभी भी चल रही गोलीबारी

असद समर्थकों की ओर से की गई गोलीबारी के बाद HTS के लड़ाकों ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी है। इसके साथ ही वो लगातार घरों पर गोलियां चला रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीरियाई सुरक्षाबलों को एक घर में पूर्व असद सरकार के जनरल इटेलिजेंस के छुपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही असद समर्थकों की खोज में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, सीरीया की सीमा में तुर्किए की सेमा भी घुस गई है। तुर्किए की सेना टैंकों और अन्य जंगी उपकरणों के साथ सीरीया में दाखिल हुई है। माना जा रहा है कि एकबार फिर असद को सत्ता में वापस लाने के लिए तुर्किए के द्वारा ये एक्शन लिया गया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में स्थिति और अधिक गंभीर होने वाली है।

रूस की शरण में असद

गौरतलब है कि सालों तक सीरीया में बशर अल-असद परिवार का शासन रहा। इस दौरान लाखों की संख्या में लोगों ने सीरीया छोड़ दिया। उसके बाद सीरीया में शुरु हुआ युद्धा दौर करीब तीन दशक तक गृह युद्ध चलता रहा। जिसके कारण सीरीया की अर्थव्यवस्था तबाह हो गई। वहीं, देश में गरीबों की संख्या में भारी वृद्धि हुई। कई सालों तक चले इस युद्ध के बाद बशर अल-असद को सीरीया छोड़ कर भागना पड़ा। और बागी गुट HTS के लड़ाकों ने सीरीया में अपनी सत्ता स्थापित कर ली। हालांकि, HTS के लड़ाकों के सामने कई चुनौती है। तुर्किए, ईरान और इजरायल लगातार सीरीया पर हमले कर रहे हैं। माना जा रहा है कि रूस एकबार फिर असद को सीरीया के सत्ता पर बैठाने की कोशिश कर रही है।

Leave a comment