
Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बेटे ने ही अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी बेटे ने सिर्फ इसलिए अपनी 70साल की मां को मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि उसे कुत्ता खरीदने के लिए 200रुपये चाहिए थे। लेकिन मां ने पैसे देने से मना कर दिया। जिसके बाद बेटे ने हथौड़े से पीट-पीटकर अपनी मां की जान ले ली।
क्या है पूरा मामला?
बता दें, ये मामला छत्तीसगढ़ के रायपुर के उरला थाना क्षेत्र का है। जहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां को मौत के घाट उतार दिया। दरअसल, कलयुगी बेटे का नाम प्रदीप देवांगन है। जिसने सिर्फ कुछ पैसों के चलते अपनी बुजुर्ग मां की जान ले ली। बताया जा रहा है कि प्रदीप एक कुत्ता खरीदना चाहता था। जिसके लिए उसे 800में से 200 रुपये और चाहिए थे। उन 200 रुपये के लिए उसने अपनी मां गणेशी से पैसे मांगे। लेकिन उसकी मां ने मना कर दिया।
इसके बाद बेटे ने गुस्से में आकर अपनी मां पर हमला कर दिया और उसे मार डाला। इतना ही नहीं, उसने अपनी पत्नी पर भी हमला किया और मौके से फरार हो गया। इस घटना की जानकारी जब पड़ोसियों को लगी, तो उन्होंने तुरंत बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस को सूचित किया गया। जिसके बाद पुलिस तुरंत वहां पहुंची।
पुलिस ने क्या बताया?
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत पहुंची और छानबीन शुरु की। इस मामले में पुलिस ने बताया कि 45साल के आरोपी बेटे प्रदीप देवांगन ने 200रुपये ना मिलने पर अपनी बुजुर्ग मां की जान ले ली। साष ही, अपनी पत्नी पर भी कई वार किए। पुलिस ने बताया कि आरोपी की मां और पत्नी दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। लेकिन प्रदीप की मां की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, उसकी पत्नी की हालत गंभीर है।
वारदात के बाद आरोपी फरार
इस मामले में पुलिस ने बताया कि मृतका के दो बेटे और एक बेटी हैं। प्रदीप देवांगन एक ई-रिक्शा चालक है। आरोपी इस वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गया। पुलिस ने कहा कि फरार आरोपी की तलाश जारी है। लेकिन इस घटना के बाद से पूरे उसाके में दहशत फैल गई है।
Leave a comment