छत्तीसगढ़ के बारसूर में IED विस्फोट, CRPF के 2 जवान घायल

छत्तीसगढ़ के बारसूर में IED विस्फोट, CRPF के 2 जवान घायल

Chhattisgarh IED Blast: छत्तीसगढ़के एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया है हालांकि इस हादसे में 2 सेना के जवाल घायल हुए है। बता दें कि दंतेवाड़ा के बारसूर थाना क्षेत्र में एक IED विस्फोट हुआ है।जिसमें सीआरपीएफ के 2 जवान घायल हो गए. वे खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज चल रहा है।

नक्सलियों ने किया IED हमला

जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में आज सुबह एक आईईडी ब्लास्ट हो गया। स ब्लास्ट के पीछे नक्सलियों का हाथ बताया जा रहा है। वहीं इस आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ 195 बटालियन के दो जवान और एक मीडियाकर्मी घायल हो गए। वहीं तीनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दोनो जवान का खतरे से बाहर है।

इस हादसे के बाद नक्सलियों ने एक प्रेस नोट जारी किया है। साथ ही बताया कि पिछले साल विभिन्न कारणों से जान गंवाने वाले 54 नक्सलियों की याद में वे आज से 8 दिसंबर तक पीएलजीए सप्ताह मनाएंगे। यह पीएलजीए सप्ताह का 23वां अवलोकन होगा। वहीं दंतेवाड़ा पुलिस ने बताया कि बारसूर थाना क्षेत्र में IED विस्फोट में CRPF के 2 जवान घायल हो गए। वे खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज चल रहा है।

Leave a comment