Chhath Puja 2023: छठ पूजा में इन गलतियों को करने से नाराज हो जाएंगी छठी मैया, भुगतना पड़ेगा बुरा परिणाम

Chhath Puja 2023: छठ पूजा में इन गलतियों को करने से नाराज हो जाएंगी छठी मैया, भुगतना पड़ेगा बुरा परिणाम

Chhath Puja 2023: हिंदू धर्म में छठ पूजा का खास महत्व है। ये पर्व खासकर यूपी, बिहार और झारखंड में मनाया जाता है। छठ पूजा का व्रत सबसे कठिन व्रत में से एक होता है क्योंकि इसमें महिलाएं 36 घंटे निर्जला व्रत रखती हैं। ऐसे में आज हम आपको उन चीजों के बारे में बताएंगे जिन्हें इस महापर्व के दौरान भूलकर भी नहीं करनी चाहिए वर्ना आपको जीवन में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।

छठ पूजा पूरी तरह से प्राकृतिक पर्व माना जाता है। इस पूजा में इस्तेमाल होने वाले सुप, डाला या टोकरी बांस के ही बनाए जाते हैं ऐसे में भूलकर भी छठ पूजा में कांच का बर्तन या स्टील का बर्तन का उपयोग नहीं करना चाहिए। और छठ पूजा के दौरान कभी भी पूरानी टोकरी का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए इसके साथ ही प्रसाद में शुद्ध घी और अच्छे फलों का ही इस्तेमाल करना चाहिए इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।

मिट्टी के चूल्हेपर बनाएं प्रसाद

छठ के दूसरे दिन यानी खरना के दिन छठ पूजा का प्रसाद बनाया जाता है। ये प्रसाद मिट्टी के चूल्हे में ही बनाना चाहिए। प्रसाद बनाते वक्त इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि चूल्हा नया हो। यानी पुराने चूल्हे में भूलकर भी पूजा का प्रसाद नहीं बनाना चाहिए इससे छठी मैया नाराज हो सकती हैं। अगर आप छठ पूजा प्रसाद बना रहे हैं तो इस बात का भी ध्यान रखें कि इसे जूठा न करें। साथ ही प्रसाद बनाने से पहले किसी भी चीज का सेवन नहीं  करना चाहिए।  

जमीन पर सोएं

यही नहीं छठ पूजा में सूर्य देव को अर्घ्य दिए बिना कुछ खाना नहीं चाहिए। इसके साथ ही व्रत रखने वाली महिलाओं को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह जमीन पर सोएं।

न करें तामसिक भोजन

छठ पूजा के दौरान तामसिक भोजन जैसे लहसुन,प्याज,मांस, मदिरा का भी इस्तेमाल भूलकर भी नहीं करना चाहिए नहीं तो छठ मैया नाराज हो सकती हैं। इस बात का भी ध्यान रखना है कि बिना हाथ धोए या नहाए पूजा की किसी भी चीज को न छूएं। वर्ना इसका नकरात्मक परिणाम परिवार पर पड़ सकता है।

Leave a comment