Ayodhya: अयोध्या में राम के नाम पर ठगी, इस तरीके से बनाया जा रहा है श्रद्धालुओं को शिकार

Ayodhya: अयोध्या में राम के नाम पर ठगी, इस तरीके से बनाया जा रहा है श्रद्धालुओं को शिकार

Ayodhya: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला का भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद बड़ी संख्या में लोग अयोध्या आ रहे हैं। रामलला के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं, जो रूकने के लिए होटल या धर्मशाला की सहायता ले रहे हैं। कई लोग ऑनलाइन बुक करके होटल या धर्मशाला पहुंच रहे हैं। इस बीच कई ऐसे लोग हैं जो ठगों का शिकार हो गए है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

लोग हुए ठगों का शिकार

इन दिनों अयोध्या में रामलला के दर्शन पाने के लिए ऑनलाइन बुक करके होटल या धर्मशाला पहुंच रहे हैं। लेकिन अयोध्या पहुंचने के बाद उन्हें पता चल रहा है कि उनके नाम पर कोई होटल बुक ही नहीं हुआ है। बता दें, यह लोग ठगों का शिकार हो गए हैं, जो अलग-अलग होटल और धर्मशाला के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को कमरा बुक करने के नाम पर मोटा चूना लगा रहे हैं। कुछ ऐसे हैं जिन्होंने अयोध्या आने से पहले होटल में ऑनलाइन कमरा बुक तो किया लेकिन वहां जाने के बाद पता चला की इस नाम का तो कोई होटल ही नहीं है। वहीं कुछ ऐसे हैं जो ऑनलाइन कमरा बुक करने के बाद धर्मशाला पहुंच रहे हैं तो पता चल रहा है की उनके नाम से कोई भी कमरा बुक ही नहीं है।

क्या है पूरा मामला

जिस होटल का अयोध्या में वजूद नहीं है और जो होटल ऑनलाइन बुकिंग ही नहीं करते हैं उनके नाम से वेबसाइट बनाई जा रही है। उस वेबसाइट पर फोन नंबर दिया जाता है। जब लोग उस नंबर पर फोन करते हैं तो उन्हें कमरे का प्राइस कम बताते हैं और कहते है कि इस समय स्कीम चल रही है, लिहाजा पैसा कम हो जाएगा। साइबर ठग बुकिंग के बाद जिस होटल या धर्मशाला का नंबर देते हैं उसको डायल करने पर उसी धर्मशाला या होटल का नाम आता है। जिसमें बुकिंग करने के नाम से पैसा वसूला गया होता है।

आईजी प्रवीण कुमार ने उठाया कदम

इस मामले को लेकर जब आईजी प्रवीण कुमार को जानकारी मिली तो पुलिस हरकत में आई क्षेत्राधिकारी अयोध्या आशुतोष मिश्रा ने माना कि इस तरह की वारदातें उनके संज्ञान में हैं। साइबर सेल लखनऊ को उन्होंने इस बारे में जानकारी भेज दी है। इस पर जल्द ही मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। हालांकि, सूत्रों की मानें तो आईजी प्रवीण कुमार ने अयोध्या पुलिस को तत्काल सारी वारदातों पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दे दिए हैं।  

Leave a comment