
Shoaib Akhtar Controversial Statement: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जिद्द पर अड़ा पाकिस्तान को, आखिरकार बीसीसीआई के सामने सरेंडर करना पड़ा। 29 अक्टूबर को हुई बैठक में आईसीसी से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अल्टीमेट दे दिया था। आईसीसी ने कहा था पाकिस्तान या तो "हाइब्रिड मॉडल" में खेले या टूर्नामेंट से बाहर होने के लिए तैयार रहे। जिसके बाद पीसीबी "हाइब्रिड मॉडल" के तहत भारत के खिलाफ मैच खेलने को तैयार हो गया है।
हालांकि, ये अभी तय नहीं हुआ है कि भारत अपना सारा मैच कहां खेलेगा। वेन्यू अभी तक फाइनल नहीं हुआ है। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने ऐसा बयान दिया है। जिसे सुनकर आपका खून खौल जाएगा। बता दें कि पाकिस्तान पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सीधे-सीधे भारतीय टीम को चुनौती दे दी है।
क्या बोले शोएब अख्तर?
पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने कहा कि मैं चाहता हूं कि पाकिस्तानी टीम भारत जाए और वहां उन्हें मारकर आए। शोएब अख्तर ने पीसीबी के एक फैसले का विरोध किया है। जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा था कि पाकिस्तानी टीम भी आईसीसी टूर्नामेंट खेलने भारत नहीं जाएगी। शोएब अख्तर कहना है कि पीसीबी को भारत जाने से मना करना के बजाए, उनकी धरती पर जाकर मात देना चाहिए।
भारत आने को तैयार नहीः शोएब अख्तर
इस कड़ी में अख्तर ने एक पाकिस्तानी चैनल से बात करते हुए बयान दिया कि होस्टिंग राइट्स और रेवेन्यू मिलता है, ये ठीक है। हम सभी ये समझते हैं। पाकिस्तान का रुख भी गलत नहीं है। उन्हें मजबूत स्थिति बनाए रखनी चाहिए थी। आखिरकार, अगर हम अपने देश में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रहे हैं और वो भारत आने को तैयार नहीं हैं, तो उन्हें ज्यादा रेवेन्यू शेयर देना चाहिए। ये सही फैसला है। खैर ये तो आने वाला वक्त बताएगा की पाकिस्तान आईसीसी टूर्नामेंट खेलने भारत आएगा या नहीं।
Leave a comment