ट्रंप और मस्क के बीच सीजफायर खत्म! अमेरिकी राष्ट्रपति ने एलन को दक्षिण अफ्रीका भेजने की दी धमकी

ट्रंप और मस्क के बीच सीजफायर खत्म! अमेरिकी राष्ट्रपति ने एलन को दक्षिण अफ्रीका भेजने की दी धमकी

Elon Musk And Trup Social Media War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर फिर तकरार देखने को मिल रही है। मस्क ने बिल लागू होने पर नई पार्टी बनाने की बात कही। अब मस्क के इस बयान पर ट्रंप ने पलटवार किया है। ट्रंप ने मस्क की कंपनी को मिलने वाली सब्सिडी खत्म करने की धमकी दी। साथ ही ट्रंप ने कहा कि मस्क अपनी दुकान बंद करें और दक्षिण अफ्रीका वापस लौट जाएं। गौरतलब है कि इससे पहले भी सोशल मीडिया पर ट्रंप और मस्क के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली थी। दोनों ही ओर से कई आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए थे। हालांकि, राष्ट्रपति चुनाव मे मस्क ने ट्रंप का मुखरता से समर्थन किया था। माना जाता है कि ट्रंप की जीत में एलन मस्क का बड़ा योगदान रहा।

ट्रंप ने मस्क को दी धमकी

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि 'एलन मस्क को राष्ट्रपति पद के लिए मेरा समर्थन करने से पहले ही पता था कि मैं ईवी जनादेश के खिलाफ हूं। ये बकवास है और मैंने हमेशा अपने अभियान में इसका जिक्र किया। इलेक्ट्रिक कारें ठीक हैं, लेकिन हर किसी पर उन्हें थोपा नहीं जा सकता। एलन मस्क को इतिहास में किसी भी व्यक्ति से ज्यादा सब्सिडी मिल सकती है और सब्सिडी के बिना एलन मस्क को शायद अपनी दुकान बंद करके दक्षिण अफ्रीका वापस लौटना होगा। कोई और रॉकेट लॉन्च, सैटेलाइट या इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन नहीं होगा और हमारे देश का बहुत सारा पैसा बचेगा। सरकारी दक्षता विभाग को इस बारे में गहराई से विचार करना चाहिए। बहुत सारा पैसा बचाया जाना चाहिए।'

मस्क का क्या आया था बयान?

मस्क ने बीते दिनों सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से बिग ब्यूटीफुल बिल की आलोचना की। साथ ही इस बिल का समर्थन करने वाले सांसदों को धमकी भी दी। उन्होंने लिखा, 'कांग्रेस का हर सदस्य, जो सरकारी खर्च में कटौती और देश के इतिहास में सबसे ज्यादा कर्ज में इजाफा करने का समर्थन कर रहा है, उसका सिर शर्म से झुकना चाहिए। वे लोग अगले साल होने वाले प्राइमरी चुनाव में भी हारेंगे।' मस्क ने ये भी धमकी दी कि अगर बिल पारित हो गया तो उसके अगले ही दिन वे अपनी नई पार्टी लॉन्च कर देंगे। मस्क ने कहा कि देशवासियों को डेमोक्रेटिक पार्टी और रिपब्लिकन पार्टी के अलावा भी विकल्प मिलने चाहिए, जो उनकी आवाज उठा सके।

Leave a comment