बैकफुट पर आया कनाडा, पीएम मोदी और विदेश मंत्री को लेकर दिया बड़ा बयान

बैकफुट पर आया कनाडा, पीएम मोदी और विदेश मंत्री को लेकर दिया बड़ा बयान

India-Canada:  खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर की मौत की मौत के बाद भारत और कनाडा के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। इसी बीच बीते शुक्रवार को कनाडा की तरफ से एक बड़ा बयान जारी किया गया। इस बयान में कहा गया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को कनाडा में किसी भी "गंभीर आपराधिक गतिविधि" से जोड़ने का उनके पास कोई सबूत नहीं है।

कनाडा सरकार ने कहा कि देश में किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल की कोई भूमिका नहीं है। बता दें कि कनाडा के एक अखबार पर एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि निज्जर की हत्या की कथित साजिश अमित शाह ने रची थी। साथ ही इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि प्रधानमंत्री मोदी, विदेश मंत्री जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल को इस योजना की जानकारी थी। इस खबर का कनाडा सरकार ने खंडन कर दिया है। साथ ही इन सभी आरोपों से दूरी बनाते हुए साफ कर दिया है कि इस मामले में कोई सबूत नहीं मिले हैं। साथ ही उन्होंने इस मीडिया रिपोर्ट को खारिज कर दिया।

कोई सबूत नहीं मिला- कनाडा सरकार

कनाडा सरकार ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी, मंत्री जयशंकर या एनएसए डोभाल को कनाडा के भीतर गंभीर आपराधिक गतिविधि से जोड़ने वाले सबूतों के बारे में न तो कुछ कहा है और न ही उसे इसकी जानकारी है।”

Leave a comment