IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, भारत के खिलाफ सीरीज से स्टार ऑलराउंडर प्लेयर बाहर

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, भारत के खिलाफ सीरीज से स्टार ऑलराउंडर प्लेयर बाहर

IND vs AUS TEST SERIES: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है। लेकिन इसी बीच ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन चोटिल हो गए है। जिस वजह से वे भारत के खिलाफ सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में लगी चोट

आपको बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में कैमरून ग्रीन चोटिल हो गए थे। इलाज के दौरान उन्हें स्ट्रेस फ्रैक्चर का पता चला। जिसके लिए उन्होंने अब पीठ की सर्जरी का ऑपरेशन करवाने का फैसला किया है। जिसकी वजह से उन्हें ठीक होने में कम से कम 6 महीने लग जाएंगे। जिस कारण वह भारत के खिलाफ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। इसी के साथ उनका चैंपियंस ट्रॉफी और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होना भी लगभग तय है।

भारत के खिलाफ सीरीज में नहीं खेलेंगे ग्रीन

कैमरून ग्रीन चोटिल होने की वजह से भारत के खिलाफ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। जिससे उनकी ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका लगा है।

बेहतरीन गेंदबाजी के साथ दमदार बल्लेबाजी

कैमरून ग्रीन ने साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वह टीम का एक अहम हिस्सा बन गए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक कुल 28 टेस्ट मैच खेले है। जिसमें उन्होंने 1377 रन और 35 विकेट हासिल किए हैं। इसी के साथ उन्होंने 2शतक और 6 अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 28 वनडे और 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है। कैमरून ग्रीन बेहतरीन गेंदबाजी के साथ मिडिल ऑर्डर में भी दमदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।  

Leave a comment