
Byju's Economic Crisis: एडटेक कंपनी बायजूस के संस्थापक बायजू रवींद्रन की कंपनी इस समय काफी मुश्किलों का सामना कर रही है। रवींद्रन ने कहा कि कंपनी में आए आर्थिक संकट की वजह से कंपनी का वैल्यू अब जीरो हो चुका है। जिसके लिए उन्होने अपने निवेशकों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने दावा किया कि विस्तार और अधिग्रहण के दौर में उन्होंने उनका पूरा समर्थन किया था। लेकिन वित्तीय संकट आते ही निवेशकों ने भागना सही समझा।
आर्थिक संकट के बाद सामने आए बायजू रवींद्रन
बायजूस के आर्थिक संकट में आने के बाद पहली बार बायजू रवींद्रन सामने आए है। दुबई स्थित अपने घर से वीडियो कॉंफ्रेसिंग के जरिए उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की है। उन्होंने निवेशकों के बीच में छोड़कर जाने पर भी बात की है। उन्होंने कहा कि 'मुझे अफसोस है कि निवेशकों ने मौजूदा चुनौतियों के कारण स्टार्टअप को छोड़ दिया।'
निवेशकों को दोषी ठहराया
उन्होंने आगे कहा, जब मैं कंपनी का विस्तार कर रहा था और अधिग्रहण में लगा था। तब यही निवेशक मेरे साथ खड़े थे और समर्थन दे रहे थे। लेकिन जैसे ही इन निवेशकों कंपनी के आर्थिक संकट के बारे में पता चला, वैसे ही निवेशक ने अपने हाथ खड़े कर लिए।
बिना किसी प्लान के मैनेजमेंट बदलने की मांग
बायजू रवींद्रन ने आगे कहा, 'जिन लोगों ने कंपनी में निवेश किया हुआ था, ये निवेशक बिना किसी प्लान के मैनेजमेंट बदलने की मांग कर रहे थे। दिसंबर 2021 के बाद से हालात के बदलने के बाद केवल हम लोगों ने ही कंपनी में पैसा डाला है। उन्होंने ये भी कहा कि Prosus समेत कुछ निवेशकों ने पिछले 4-5 सालों में कंपनी कोई निवेश नहीं किया है।'
फंड जुटाना हो गया कठिन
बायजूस के संस्थापक ने कहा कि 'अमेरिकी लेंडर्स ने डिफॉल्ट घोषित करते हुए डेलावेयर कोर्ट में केस दर्ज किया था। उसके दो हफ्तों में सभी तीन डायरेक्टर्स ने इस्तीफा दे दिया। इसके बाद हम लोगों के लिए फंड जुटाना कठिन हो गया।'
Leave a comment