GST Cut Impact:22 सितंबर को लागू हुई GST 2.0 सुधारों ने भारतीय बाजार में तहलका मचा दिया है। टैक्स स्लैब को सरल बनाते हुए ज्यादातर वस्तुओं पर 5% या 18% की दर तय की गई, जिससे छोटी कारों, इलेक्ट्रॉनिक्स और कपड़ों जैसी जरूरी चीजें सस्ती हो गईं। नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही उपभोक्ताओं ने भारी छूट का फायदा उठाया और पहले ही दिन दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी, जबकि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर ऑर्डर की बौछार हो गई। यानी बिक्री में जबरदस्त इजाफा हुआ, जो त्योहारी सीजन को और चमकाने का संकेत दे रहा है।
कारों की बिक्री में 50% की तेज रफ्तार
ऑटो सेक्टर में GST कट का असर सबसे ज्यादा दिखने को मिला, खासकर छोटी कारों पर। 28% से घटकर 18% हो गई दर ने ग्राहकों को आकर्षित किया, जिससे डीलरशिप पर लंबी-लंबी कतारें लग गईं। मारुति सुजुकी के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि एक ही दिन में 25,000 से ज्यादा कारें डिलीवर की गईं, जो जल्द ही 30,000 तक पहुंच सकती हैं। वहीं, छोटी कारों के बुकिंग में करीब 50% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके अलावा हुंडई मोटर इंडिया ने 11,000 डीलर बिलिंग रिकॉर्ड की, जो पिछले पांच सालों में सबसे ऊंचा आंकड़ा है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह उछाल त्योहारी खरीदारी को गति देगा, हालांकि लग्जरी वाहनों पर 40% की ऊंची दर बनी हुई है।
TV-AC जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स में दोगुनी बिक्री
दूसरी तरफ, घरेलू उपकरणों के बाजार में भी खुशी की लहर दौड़ गई। एयर कंडीशनर (एसी) और टीवी सेट्स पर 28% से 18% GST ने कीमतों में 2,500 से 85,000 रुपये तक की कटौती कराई। पहले दिन एसी की बिक्री सामान्य सोमवार से लगभग दोगुनी हो गई। हायर इंडिया के प्रेसिडेंट एन एस सतीश ने कहा कि शाम 5 बजे तक डीलरों ने दोगुनी बिक्री की रिपोर्ट की। ब्लू स्टार के एमडी बी थियागराजन ने अनुमान लगाया कि पिछले सितंबर की तुलना में 20% की ग्रोथ हुई। वहीं, टीवी के मामले में 43-इंच और 55-इंच स्क्रीन वाले मॉडल्स की बिक्री 30-35% बढ़ गई, जैसा सुपर प्लास्ट्रॉनिक्स के सीईओ अवनीत सिंह मारवाह ने बताया। फ्रिज और डिशवॉशर जैसी अन्य चीजें भी सस्ती हुईं, जिससे कुल इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट में डबल-डिजिट ग्रोथ की उम्मीद है।
कपड़ों की खरीदारी में 40% तक का इजाफा
इसके अलावा कपड़ा उद्योग को भी GST कट से फायदा मिला, जहां 2,500 रुपये तक के रेडीमेड गारमेंट्स पर 5% दर लगेगी। जबकि प्रीमियम कपड़ों पर 12% से 18% की बढ़ोतरी हुई। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर बिक्री में जोरदार उछाल आया। कैंपस सुतरा ब्रांड ने वीकेंड पर 36% की बढ़ोतरी दर्ज की, जबकि स्निच ने ई-कॉमर्स पर 40% ज्यादा ऑर्डर हासिल किए। लिबास जैसे ब्रांड्स ने मास फैशन की मजबूत मांग बताई। टेक्सटाइल सेक्टर को लंबे समय में ग्रोथ मिलेगी, लेकिन पहले दिन की यह तेजी नवरात्रि शॉपिंग को बूस्ट दे रही है।
मालूम हो कि GST 2.0 ने न केवल कीमतें घटाईं, बल्कि उपभोक्ता विश्वास भी बढ़ाया। घरेलू जरूरतों जैसे साबुन, शैंपू और बेबी डायपर पर भी छूट मिली, जिससे किराना स्टोर्स पर मामूली लेकिन सकारात्मक इजाफा हुआ। ऑनलाइन ट्रैफिक में 151% की छलांग (शैडो ईटेल के अनुसार) और होम एसेंशियल्स पर 15-20% की बढ़ोतरी (पैंट प्रोजेक्ट) ने डिजिटल बाजार को चमकाया।
Leave a comment