
GST Rate Cut: भारत में कार खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) में कटौती से कारों की कीमतों में भारी कमी आने की संभावना है। यह बदलाव न केवल कारों को और किफायती बनाएगा, बल्कि आपकी मासिक EMI को भी कम कर सकता है।
बता दें, सरकार का प्लान GST रिफॉर्म करना और लोगों को टैक्स छूट करके बड़ी राहत देना है। इसके लिए सरकार के GST में सुधार वाले प्रस्ताव को मंत्रियों के समूहों (GoM) ने मंजूर कर दिया है। लेकिन आखिरी फैसला काउंसिल की तरफ से लिया जाएगा। जिसकी बैठक 3से 4सितंबर को होने वाली है।
क्या है GST में कटौती करने का नया प्रस्ताव?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने भाषण में GST संरचना में बड़े सुधार की घोषणा की थी। मौजूदा चार-स्तरीय GST स्लैब (5%, 12%, 18%, और 28%) को सरल करते हुए दो मुख्य स्लैब 5%और 18%लागू करने की योजना है। इसके अलावा लग्जरी और 'सिन गुड्स' (जैसे तंबाकू और शराब) के लिए 40%का विशेष स्लैब हो सकता है।
इसके साथ ही छोटी कारों और टू-व्हीलर्स के लिए GST को मौजूदा 28%से घटाकर 18%करने का प्रस्ताव है। बड़े वाहनों, जैसे SUVs और लग्जरी कारों, पर वर्तमान में 28% GST के साथ 22%तक का सेस लगता है, जो कुल टैक्स को 50%तक ले जाता है। लेकिन प्रस्तावित सुधार के तहत इन्हें 40%के विशेष स्लैब में लाया जा सकता है, जिसमें सेस को हट सकता है।
कार की कीमतों पर क्या होगा असर?
जानकारी के अनुसार, GST रिफॉर्म करने के तहत छोटी कारों की कीमत में 5-10%की कमी आ सकती है। जैसे मारुति सुजुकी वैगन आर (ऑन-रोड कीमत: लगभग ₹7.48लाख) की कीमत में करीब ₹60,000की कमी आ सकती है। इसके साथ ह्युंडई क्रेटा जैसे कॉम्पैक्ट SUVs की कीमत में ₹55,000तक की राहत मिल सकती है। तो वहीं, महिंद्रा XUV700जैसे बड़े वाहनों की कीमत में ₹1.15लाख तक की कमी हो सकती है। साथ ही, टू-व्हीलर्स भी सस्ते होंगे। होंडा एक्टिवा की कीमत में करीब ₹7,452की कमी आ सकती है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक खरीदने वालों को ₹18,000तक की बचत हो सकती है।
EMI में मिलेगी राहत
बता दें, कीमतों में कमी का सीधा असर कार लोन की EMI पर पड़ेगा। नोमुरा की एक रिपोर्ट के अनुसार, GST कटौती से EMI में ₹600 से ₹2,000 प्रति माह तक की कमी हो सकती है, जो कार खरीदने वालों के लिए बड़ी राहत होगी। उदाहरण के लिए, मारुति वैगन आर की EMI में ₹1,047 तक की कमी संभव है।
Leave a comment