अब घर खरीदते समय नहीं होगा फ्रॉड, एक QR Code Scan करते ही आपके हाथ में होगी बिल्डर की कुंडली

अब घर खरीदते समय नहीं होगा फ्रॉड, एक QR Code Scan करते ही आपके हाथ में होगी बिल्डर की कुंडली

UP RERA QR Code: घर खरीदते समय अक्सर फ्रॉड होने की खबरें सामने आती रहती है। इसी समस्या को देखते हुए UPरेरा ने प्रदेश के बिल्डरों को नया आदेश दिया है। UPरेरा की ओर से दिए गए आदेश में कहा गया कि बिल्डर्स अब खरीदारों को ऐसे प्रोजेक्ट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट दें, जिनमें QR कोड हो। यह QR Codeखरीदारों के लिए होगा। UPरेरा ने कहा, हाल ही में प्रोजेक्ट रजिस्ट्रेशन के सर्टिफिकेट को दोबारा डिजाइन किया गया है।

प्रोजेक्ट से जुड़ी सारी जानकारी शामिल होगी

बयान के मुताबिक, नए प्रमाणपत्र पर सचिव के डिजिटल हस्ताक्षर होंगे और इसके साथ एक QR Codeभी दिया जाएगा। UPरेरा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में प्रोजेक्ट से जुड़ी सभी अहम जानकारियां शामिल होंगी। इसमें प्रोजेक्ट का नाम, बिल्डर का नाम, पंजीकरण संख्या (माह और वर्ष सहित), प्रोजेक्ट को पूरा करने की समय सीमा (शुरू और समाप्ति तिथि), प्रोजेक्ट और बिल्डर का पता आदि शामिल होगा।

साइट ऑफिस पर भी QR Codeचिपकाना होगा

रेरा के मुताबिक QR Codeमें रजिस्ट्रेशन की अहम शर्तें भी दी जाएंगी। उदाहरण के लिए, बिल्डर को आवंटियों से प्राप्त धनराशि और प्रोजेक्ट के लिए जुटाई गई धनराशि का 70 प्रतिशत हिस्सा एक अलग बैंक खाते में जमा करना होगा। इस खाते के पैसे का उपयोग केवल निर्माण और भूमि की लागत को पूरा करने के लिए किया जाएगा। QR Codeसे सुसज्जित पंजीकरण प्रमाणपत्र को प्रमोटर के कॉर्पोरेट कार्यालय और परियोजना के साइट कार्यालय पर चिपकाना आवश्यक होगा।

पारदर्शिता लाने के लिए नई पहल शुरू

वेबसाइट और विज्ञापन पर QR Codeउपलब्ध कराने से खरीदार आसानी से रेरा पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। प्रोजेक्ट से संबंधित QR Codeप्राप्त कर खरीदार अपने मोबाइल से उसे स्कैन कर जमीन से संबंधित जानकारी, मंजूरी, प्रगति रिपोर्ट आदि जानकारी प्राधिकरण के पोर्टल पर देख सकते हैं। UPरेरा के चेयरमैन संजय भूसरेड्डी ने बताया कि उद्योग जगत में पारदर्शिता लाने के लिए यह नई पहल शुरू की गई है।

Leave a comment