जिसने हिंडनबर्ग संकट में अडानी को दी थी मदद, अब Haldiram’s का मालिक बनने की तैयारी

जिसने हिंडनबर्ग संकट में अडानी को दी थी मदद, अब Haldiram’s का मालिक बनने की तैयारी

Sheikh Tahnoon Bin Zayed Will Own Haldirams: भारत के सबसे लोकप्रिय स्नैक ब्रांड हल्दीराम की पहचान हर घर में है। चाहे ईद पर सेवईंया, होली पर गुझिया, दिवाली पर सोन पापड़ी, या मेहमानों के लिए नमकीन, हल्दीराम का स्वाद हर त्योहार का हिस्सा है। अब इस प्रतिष्ठित भारतीय ब्रांड को नया मालिक मिलने की संभावना है। यह नया मालिक कोई और नहीं, बल्कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर शेख ताहनून बिन जायद हो सकते हैं। उन्होंने हिंडनबर्ग संकट के दौरान भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी की भी मदद की थी।

बता दें कि,शेख ताहनून बिन जायद 1.5ट्रिलियन डॉलर के विशाल बिजनेस एंपायर के मालिक हैं। उनकी कंपनी चिमेरा कैपिटल ने अल्फा वेव ग्लोबल लाम के एक फंड में निवेश किया हुआ है, जो हल्दीराम में हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हल्दीराम में 6%हिस्सेदारी खरीदने के लिए 60करोड़ डॉलर (करीब 5,160करोड़ रुपये) की डील हो सकती है। यह भारतीय स्नैक और फूड सेक्टर की अब तक की सबसे बड़ी डील्स में से एक होगी।

सिंगापुर की कंपनी टेमासेक ने भी खरीदी हिस्सेदारी

हल्दीराम एक भारतीय ब्रांड होने के बावजूद इसकी मजबूत अंतरराष्ट्रीय मौजूदगी है, खासतौर पर आसियान और गल्फ देशों में। यही वजह है कि विदेशी निवेशक इसमें दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इससे पहले, सिंगापुर की निवेश फर्म टेमासेक ने भी हल्दीराम में निवेश किया था।

टेमासेक ने हाल ही में 9%हिस्सेदारी खरीदी, जिसके चलते हल्दीराम की मालिक अग्रवाल फैमिली को 15%तक की शेयर होल्डिंग डायल्यूट करनी पड़ेगी। इस डील के तहत, टेमासेक को हल्दीराम के बोर्ड में स्थान मिल सकता है, जबकि अल्फा वेव ग्लोबल इस प्रक्रिया से बाहर रह सकती है।

स्पेसएक्स में भी कर चुका है निवेश

अल्फा वेव उन निवेश कंपनियों में से एक है जिसने एलन मस्क की स्पेसएक्स को भी फंड किया है। अब हल्दीराम में निवेश को लेकर यह कंपनी बड़ा फैसला लेने जा रही है। अगर यह डील पूरी होती है, तो हल्दीराम को नई अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल सकती है और इसकी वैश्विक विस्तार योजनाओं को और मजबूती मिलेगी।

Leave a comment