आज से Home Loan और Car Loan लोन लेना हुआ महंगा, इस बैंक ने बढ़ाई ब्याज दरें, जानें पूरी डिटेल

आज से Home Loan और Car Loan लोन लेना हुआ महंगा, इस बैंक ने बढ़ाई ब्याज दरें, जानें पूरी डिटेल

SBI Hikes Lending Rates: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI)से लोन लेना आज से महंगा हो गया है। दरअसल,बैंक ने चुनिंदा अवधियों पर अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स-बेस्ट लेंडिंग रेट (MCLR)में 10 आधार अंक (BPS)तक की बढ़ोतरी की है। SBIकी वेबसाइट के अनुसार, संशोंधित दरें 15 जुलाई,2024 से प्रभावी होंगी। इससे पहले जून 2024 में, बैंक ने चुनिंदा अवधि पर ऋण दरों  (MCLR)में 10 BPS  की बढ़ोतरी की थी। इस बढोतरी से होम लोन समेत सभी तरह के लोन महंगे हो गए है।

SBIकी नई ब्याज दरें

SBIने एक महीने की MCLRबेंचमार्क दर को 5 आधार अंक बढ़ाकर 8.35% कर दिया है, जबकि तीन महीने की MCLRबेंचमार्क दर 10 आधार अंक बढ़ाकर 8.40% कर दी गई है। बैंक ने छह महीने, एक साल और दो साल की अवधि के लिए MCLRदरों में 10 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है, जिससे वे क्रमशः 8.75%, 8.85% और 8.95% हो गई हैं। तीन साल के MCLRको 5 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 9 फीसदी कर दिया गया है।

अवधि

मौजूदा MCLR(% में) 

 संशोधित MCLR(% में)

ओवर नाइट 

8.10

8.10

एक महीना 

8.30

8.35

तीन महीने 

8.30

8.40

छह महीने 

8.65 

8.75

एक साल 

8.75 

8.85

दो साल 

8.85

8.95

तीन साल 

8.95 

9.00

क्या हैMCLR?

मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) वह न्यूनतम उधार दर है जिसके नीचे बैंक को ऋण देने की अनुमति नहीं है। ऊंची ब्याज दरों में किसी भी कटौती के लिए कर्जदारों को अभी और इंतजार करना होगा, क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी हालिया बैठक में रेपो रेट को 6.5% पर अपरिवर्तित रखने का फैसला किया है। यह लगातार नौवीं बैठक है जिसमें केंद्रीय बैंक ने मौजूदा दर को बरकरार रखा है। एक्सपर्ट्स को अगली बैठक में रेट कट की उम्मीद नहीं है।

 

Leave a comment