
Stock Market Crash: घरेलू शेयर बाजार समेत दुनियाभर के शेयर बाजारों में हाहाकार मचा हुआ है। सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2600 अंक ऊपर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 700 अंक से ज्यादा नीचे कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार में इस गिरावट की वजह अमेरिका में उथल-पुथल बताई जा रही है। आइए 5 प्वाइंट में समझते हैं कि अमेरिका में ऐसा क्या हुआ जिससे भारतीय शेयर बाजार टूट गया?
इस गिरावट के पीछे कैसे अमेरिका का हाथ
अब बात करते हैं कि अमेरिका में ऐसा क्या हुआ है जिसके कारण भारतीय शेयर बाजार ढहता नजर आ रहा है। तो आपको बता दें कि अमेरिका में मंदी की आशंका के बाद शुक्रवार को बाजार में बड़ा नुकसान हुआ, वहीं अमेरिका में नीतिगत दर में कटौती में देरी के अलावा एआई और चिप शेयरों में भी जोरदार बिकवाली देखने को मिली। जो गिरावट का कारण भी बना। खासकर अमेरिका में इस हलचल का असर भारत समेत दुनिया भर के बाजारों पर दिख रहा है। भारत में स्टॉक मार्केट क्रैश होने से निवेशकों के 18 लाख करोड़ रुपये एक ही बार में स्वाहा हो गए।
बाजार में गिरावट के ये है 5 बड़े कारण
पहला कारण-अमेरिका में बेरोजगारी दर 3 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। अमेरिका में बेरोजगारी दर 4.3 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई है, जो अक्टूबर 2021 के बाद अमेरिका में सबसे ज्यादा बेरोजगारी का आंकड़ा है।
दूसरा कारण- अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई डेटा में बड़ी गिरावट आई है। नए ऑर्डर में गिरावट के कारण जुलाई में अमेरिकी विनिर्माण पीएमआई आठ महीने के निचले स्तर पर आ गया। इंस्टीट्यूट फॉर सप्लाई मैनेजमेंट (आईएसएम) के मुताबिक, जुलाई में यह घटकर 46.8 पर आ गया, जो नवंबर के बाद सबसे कम रीडिंग है, जबकि जून में यह 48.5 थी।
तीसरा कारण-अमेरिकी आईटी कंपनियों में छंटनी का माहौल चल रहा है। आईटी सेक्टर में छंटनी के ऐलान से कई बड़ी कंपनियों में उथल-पुथल मची हुई है और वैश्विक आईटी सेक्टर दबाव में बना हुआ है।
चौथा कारण-अमेरिकी डॉलर के मुकाबले जापानी मुद्रा येन मजबूत हुई है। ऐसे में जापान में येन कैरी ट्रेड खत्म होने का खतरा तो बढ़ ही गया है, साथ ही बिक्री बढ़ने का भी डर गहरा गया है।
पांचवां कारण-इन सभी कारणों के अलावा वैश्विक तनाव का भी दुनिया भर के शेयर बाजारों पर असर पड़ता दिख रहा है। इसमें इजराइल, हमास और ईरान के बीच तनाव बढ़ने की आशंका भी शामिल है।
Leave a comment