Retail Inflation: खुदरा महंगाई 5% से कम, सरकार ने जारी किया राहत देने वाला डेटा

Retail Inflation: खुदरा महंगाई 5% से कम, सरकार ने जारी किया राहत देने वाला डेटा

Retail Inflation: भारत में महंगाई की दर में राहत मिली है। सरकार ने बुधवार को खुदरा महंगाई के आंकड़े जारी किए, जो अच्छी खबर लेकर आए हैं। जनवरी महीने में महंगाई दर 4.31फीसदी रही, जो पिछले पांच महीने का सबसे कम स्तर है। खासतौर पर खाद्य वस्तुओं की कीमतों में गिरावट के कारण महंगाई में कमी आई है। दिसंबर में यह दर 5.22फीसदी थी, जबकि पिछले साल जनवरी में यह 5.1फीसदी थी।

खुदरा महंगाई दर में कमी का मुख्य कारण खाद्य महंगाई में आई कमी है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, जनवरी में खाद्य महंगाई दर 6.02फीसदी रही, जो दिसंबर में 8.39फीसदी थी। वहीं, पिछले साल जनवरी में यह 8.3फीसदी थी। इस गिरावट के कारण अब महंगाई दर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्धारित दायरे के करीब पहुंच गई है, जो 2-4फीसदी है।

अनुमान से बेहतर आंकड़े

महंगाई दर के आंकड़े विशेषज्ञों और भारतीय रिजर्व बैंक के अनुमान से भी बेहतर रहे हैं। विशेषज्ञों ने जनवरी में खुदरा महंगाई 4.5फीसदी रहने का अनुमान लगाया था। हाल ही में हुई एमपीसी बैठक में गवर्नर ने इस तिमाही के लिए महंगाई दर 4.4%रहने का अनुमान जताया था।

महंगाई में कमी से राहत की उम्मीद

महंगाई की दर नियंत्रण में आने से भारतीय रिजर्व बैंक की नीतियों के असर की उम्मीद है। हाल ही में RBI ने रेपो रेट में कटौती की थी, जिससे लोन लेने वालों को राहत मिली थी। अब महंगाई दर RBI के निर्धारित दायरे में आने के बाद एक और रेपो रेट कटौती की उम्मीद जताई जा रही है। ताजा कटौती के बाद रेपो रेट 6.50फीसदी से घटकर 6.25फीसदी हो गई है।

औद्योगिक उत्पादन में गिरावट

सरकार ने दिसंबर 2024 का औद्योगिक उत्पादन डेटा भी जारी किया। इसके अनुसार, औद्योगिक उत्पादन में रफ्तार धीमी पड़ी है और यह केवल 3.2 फीसदी रहा। माइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के कमजोर प्रदर्शन के कारण औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि में कमी आई है। पिछले साल दिसंबर में यह आंकड़ा 4.4 फीसदी था।

Leave a comment