RBI ने इस बैंक पर लगा दिए सख्त प्रतिबंध, जमाकर्ताओं के बीच असुरक्षा का माहौल

RBI ने इस बैंक पर लगा दिए सख्त प्रतिबंध, जमाकर्ताओं के बीच असुरक्षा का माहौल

RBI Restrictions On New India Co-Op Bank: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 13फरवरी को मुंबई स्थित न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर कई प्रतिबंध लगा दिए हैं। इन प्रतिबंधों में जमाकर्ताओं से धन की निकासी पर रोक भी शामिल है। यह कदम बैंक के पर्यवेक्षी मुद्दों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। ये प्रतिबंध 13फरवरी से लागू हो गए हैं और अगले छह महीने तक जारी रहेंगे, जिनकी बाद में समीक्षा की जाएगी।

RBIने बैंक को निर्देश दिया है कि वह किसी भी जमाकर्ता के बचत या चालू खाते से कोई भी राशि की निकासी की अनुमति न दे। हालांकि, बैंक को कुछ शर्तों के तहत जमाराशियों के विरुद्ध लोन सेट ऑफ करने की अनुमति दी गई है, जैसे कर्मचारियों के वेतन, किराए और बिजली बिलों का भुगतान।

नए लोन और जमाराशियां नहीं ली जा सकेंगी

RBIके आदेशों के अनुसार, न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक 13फरवरी 2025के बाद से बिना पूर्व अनुमति के कोई भी नया लोन या अग्रिम राशि नहीं देगा। इसके अलावा, बैंक नए निवेश नहीं कर सकेगा और न ही नई जमाराशियां स्वीकार करेगा। इन प्रतिबंधों का उद्देश्य बैंक में हुए हालिया घटनाक्रमों के कारण उत्पन्न पर्यवेक्षी चिंताओं और जमाकर्ताओं के हितों की सुरक्षा करना है।

जमाकर्ताओं को मिलेगा सुरक्षा कवच

RBIने यह भी बताया है कि बैंक के योग्य जमाकर्ता, जो जमा बीमा और ऋण गारंटी निगम के तहत 5 लाख रुपये तक की राशि के हकदार हैं, अपनी जमाराशियों का बीमा दावा राशि प्राप्त कर सकेंगे।इसका मतलब है कि यदि बैंक में किसी कारण से संकट आता है, तो जमाकर्ता अपनी जमा राशि का एक हिस्सा वापस पा सकते हैं।

कोटक महिंद्रा बैंक पर से हटाया प्रतिबंध

12 फरवरी को, RBIने कोटक महिंद्रा बैंक पर लगे प्रतिबंधों को हटा लिया है। यह प्रतिबंध बैंक की तकनीकी समस्याओं के कारण लगाए गए थे। RBIने कहा कि बैंक द्वारा किए गए सुधारात्मक कदमों से वह संतुष्ट है। अब बैंक को नए क्रेडिट कार्ड जारी करने और ऑनलाइन व मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से नए ग्राहकों को जोड़ने की अनुमति दी गई है।

Leave a comment