Share Market: बिकवाली के बाद शेयर बाजार में अचानक लौटी रौनक, सेंसेक्स 676 अंक उछलकर हुआ बंद

Share Market: बिकवाली के बाद शेयर बाजार में अचानक लौटी रौनक, सेंसेक्स 676 अंक उछलकर हुआ बंद

Share Market Closing Bell: साप्ताहिक समाप्ति के दिन गुरुवार को भारी उतार-चढ़ाव के बाद भारतीय शेयर बाजार जोरदार बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 676.69 अंक उछलकर 73,663.72 पर पहुंच गया। निफ्टी में भी शानदार तेजी रही। निफ्टी 194.10 अंक बढ़कर 22,394.65 अंक पर पहुंच गया। आपको बता दें कि हरे निशान पर खुलने के बाद बाजार में बिकवाली हावी हो गई और यह लाल निशान पर पहुंच गया।हालांकि आखिरी घंटे में खरीदारी लौटने से बाजार में अचानक उछाल आ गया।

सेंसेक्स फिर 72000 के दायरे में आ गया

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को सुबह 9:15 बजे बीएसई सेंसेक्स अपने पिछले बंद स्तर 72,987.03 से जोरदार बढ़त लेते हुए 73,185 पर खुला और 73,396.75 के स्तर पर पहुंच गया, लेकिन इसके बाद बाजार अचानक गिर गया। इसमें बदलाव आया और सेंसेक्स गिरने लगा. खबर लिखे जाने तक दोपहर करीब 2 बजे यह 426.64 अंक यानी 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 72,568.73 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

निफ्टी की तेजी भी गिरावट में बदली

सेंसेक्स की तरह एनएसई निफ्टी में भी अचानक बड़ी गिरावट देखने को मिली. सुबह बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी-50 अपने पिछले बंद 22,200 के मुकाबले 22,308.25 के स्तर पर खुला और 22,330 के उच्चतम स्तर तक गया। फिर यह हरे से लाल निशान में आ गया और गिरकर 22,054 के स्तर पर आ गया। खबर लिखे जाने तक एनएसई निफ्टी 120.95 अंक टूटकर 22,080 पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार में गिरावट के कारणों पर नजर डालें तो जैसे ही बाजार ऊपरी स्तर पर पहुंचता है, निवेशकों की बिकवाली हावी हो जाती है और इसमें सबसे बड़ा योगदान विदेशी निवेशकों का होता है। सिर्फ गुरुवार को ही नहीं बल्कि पिछले कुछ दिनों में ऐसा ही नजारा देखने को मिला है और बाजार में काफी उथल-पुथल मची हुई है।

सबसे ज्यादा गिरे इन कंपनियों के शेयर

गुरुवार को शेयर बाजार में गिरावट से सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो मारुति का शेयर सबसे ऊपर दर्ज किया गया। मारुति का शेयर 3.58% फिसलकर 12,318.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसके अलावा पावरग्रिड का शेयर 2.78% गिरकर 306.30 रुपये पर आ गया।टाटा मोटर्स का शेयर भी 2.57% गिरकर 922 रुपये के स्तर पर आ गया। इसके अलावा लार्जकैप कैटेगरी में शामिल एनटीपीसी का शेयर 1.96% फिसलकर 354.25 रुपये पर आ गया, जबकि टाटा स्टील के शेयर में 1.90% की गिरावट दर्ज की गई।

Leave a comment