Sagar Adani Profile: अमेरिकी जांच में उभरा सागर अडानी का नाम, जानें गौतम अडानी से उनका क्या है रिश्ता?

Sagar Adani Profile: अमेरिकी जांच में उभरा सागर अडानी का नाम, जानें गौतम अडानी से उनका क्या है रिश्ता?

Gautam Adani Relation With Sagar Adani: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी को अमेरिका से बड़ा झटका लगा है। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपनी कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट से जुड़ा कॉन्ट्रैक्ट दिलाने के लिए 265मिलियन डॉलर (करीब 2236करोड़ रुपये) की रिश्वत दी।

अमेरिकी अभियोजकों का कहना है कि कंपनी के अन्य सीनियर अधिकारियों ने भारतीय अधिकारियों को ये भुगतान करने पर सहमति जताई थी। इस मामले में गौतम अडानी के भतीजे सागर अडानी का नाम भी सामने आया है।

सागर अडानी का नाम अमेरिकी जांच में शामिल

सागर अडानी, जो अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर हैं, गौतम अडानी के भतीजे हैं। उन्होंने अमेरिका के ब्राउन यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया और 2015में अडानी ग्रुप से जुड़े। सागर अडानी ग्रुप के एनर्जी बिजनेस को संभालते हैं और अब उनका नाम अमेरिकी जांच में प्रमुख रूप से सामने आया है।

अन्य व्यक्तियों का भी सामने आया नाम

अमेरिका के सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने गौतम और सागर अडानी पर रिश्वत देने के आरोप लगाए हैं। न्यूयॉर्क फेडरल कोर्ट में सुनवाई चल रही है। इस मामले में सात अन्य व्यक्तियों का भी नाम लिया गया है, जिनमें विनीत जैन, रंजीत गुप्ता, साइरिल कैबेनिस, सौरभ अग्रवाल, दीपक मल्होत्रा और रूपेश अग्रवाल शामिल हैं। इन सभी पर अडानी ग्रीन एनर्जी के लिए अधिकारियों को रिश्वत देने पर सहमति जताने का आरोप है।

शेयर बाजार में गिरावट, अडानी ग्रुप को भारी नुकसान

अमेरिकी जांच के बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई। प्रमुख कंपनियों जैसे Adani Enterprises, Adani Green Energy और Adani Energy Solutions में 20फीसदी तक की गिरावट आई। इसके कारण अडानी ग्रुप का 2.6लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

अडानी ग्रुप ने जारी किया बयान

अडानी ग्रुप ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज किया है। कंपनी का कहना है कि इन आरोपों का कोई आधार नहीं है और वे किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि में शामिल नहीं हैं। अब ये देखना होगा कि इस मामले का आगे क्या असर होता है और अडानी ग्रुप इससे कैसे निपटता है।

Leave a comment