Trump Tariff: ट्रंप के टैरिफ का दिखा स्टॉक मार्केट पर भी असर! 80000 से निचे पहुंचा सेंसेक्स

Trump Tariff: ट्रंप के टैरिफ का दिखा स्टॉक मार्केट पर भी असर! 80000 से निचे पहुंचा सेंसेक्स

Trump Tariff Impact on Stock Market: पूरे देश में इस वक्त सिर्फ ट्रंप के टैरिफ की ही चर्चा चल रही है। रूसी तेल की खरीद को लेकर भारत से नाराज चल रहे अमेरिकी राष्ट्रपति ने इंडिया पर लगाए टैरिफ को 25%से बढ़ाकर बुधवार तक 50%कर दिया। इसका सीधा असर अब शेयर मार्केट में भी देखने को मिल रहा है। आज बाजार खुलते ही शुरुआत में वैसे तो कुछ असर देखने को नहीं मिला, पर जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी से गिरावट देखने को मिली। लगभग 11बजे के करीब BSE Sensex, जो 450अंकों से ज्यादा था, फिसलकर 80,000के आंकड़े से नीचे आ गया। बात करें NSE Nifty की, तो यह भी 150अंकों से फिसल गया। यहां तक कि इस बीच बड़ी-बड़ी कंपनियों जैसे Adani Ports (3%), Tata Motors (2.50%) और Tata Steel (1.50%) के शेयर भी अचानक टूटते हुए नजर आए।

ट्रंप टैरिफ का असर: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव

गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई। सेंसेक्स 250अंक गिरकर 80,262पर खुला, लेकिन कुछ ही देर में रिकवरी मोड में आकर 80,421तक पहुंच गया। हालांकि, यह तेजी ज्यादा देर नहीं टिकी और बाजार फिर 450अंक से ज्यादा फिसलकर 79,979.05के स्तर पर आ गया। निफ्टी भी 24,574के पिछले बंद से मामूली गिरावट के साथ 24,464पर खुला और फिर 24,542तक पहुंचा, लेकिन बाद में 150अंक से ज्यादा टूटकर 24,387पर कारोबार करता दिखा। भारतीय रुपये पर टैरिफ का कोई खास असर नहीं दिखा, क्योंकि यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3पैसे की बढ़त के साथ 87.69पर खुला। कई बड़ी कंपनियों जैसे BHEL (6.13%), BayerCrop (5.20%), Concor (4%) और Emami (3%) के शेयरों में गिरावट देखी गई, जबकि Godrej India, GPT Health, GNFC, Lumax India और Sigachi Industries के शेयर भी 2.85%से 10.67%तक टूटे।

बाजार में सीमित असर, कुछ शेयरों में तेजी

एक्सपर्ट्स का मानना है कि 50% टैरिफ का असर बाजार पर सीमित रहेगा, क्योंकि भारतीय बाजार पहले भी ऐसी चुनौतियों का सामना कर चुके हैं और इंडेक्स ओवरसोल्ड स्थिति में हैं। बाजार में 751 कंपनियों के शेयर हरे निशान में खुले, जबकि 1433 कंपनियों के शेयर लाल निशान में रहे। फिर भी, कुछ लार्जकैप शेयर जैसे ITC, Titan और Trent हरे निशान में कारोबार करते दिखे। मिडकैप में Lupin (4.50%), Tornt Power (2%) और Coforge (1.95%) में बढ़त रही। स्मॉलकैप में Rain (10.25%), ITI Ltd (6.65%), Kirloskar Brothers (5.75%) और Data Matics (5.52%) जैसे शेयरों ने शानदार उछाल दिखाया। कुल मिलाकर, बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद कुछ शेयरों ने मजबूती दिखाई।

Leave a comment