ट्रंप के 50% टैरिफ से भारतीय शेयर बाजार घबराया, खुलते ही Sensex-Nifty में भारी गिरावट; बिखरे ये शेयर

ट्रंप के 50% टैरिफ से भारतीय शेयर बाजार घबराया, खुलते ही Sensex-Nifty में भारी गिरावट; बिखरे ये शेयर

Trump Terrif Impact On Stock Market:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ का असर भारतीय शेयर बाजार पर साफ दिखाई दिया। यह टैरिफ, जिसमें 25% का आधार टैरिफ और रूस से तेल खरीद के लिए अतिरिक्त 25%का टैरिफ शामिल है, आज 27 अगस्त 2025 से लागू हो गया। इसके चलते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 81,635.91 के पिछले बंद से फिसलकर 81,377.39 पर खुला और आधे घंटे में ही 630 अंक से ज्यादा टूटकर 80,947 के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी इंडेक्स 24,967.75से गिरकर 24,899.50 पर खुला और 200 अंक से अधिक टूटकर 24,763 पर कारोबार करता दिखा। वैश्विक अनिश्चितता और टैरिफ की मार ने निवेशकों के बीच घबराहट पैदा कर दी।

दिग्गज शेयरों में भारी गिरावट

बाजार में अचानक आई इस गिरावट ने कई प्रमुख कंपनियों के शेयरों को प्रभावित किया। लार्जकैप श्रेणी में सनफार्मा 2.56%, अदानी पोर्ट्स 1.80%, टाटा स्टील 1.60%, और टाटा मोटर्स 1.10%की गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे। मिडकैप में पीईएल 2.82%, एमक्योर 2.65%, भारत फोर्ज 2.54%, और मझगांव डॉक 2.48%नीचे आए। स्मॉलकैप में किटेक्स 4.99%और प्रवेग 4.80%की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। यह गिरावट निर्यात-निर्भर क्षेत्रों जैसे ऑटो, टेक्सटाइल, और ज्वेलरी पर टैरिफ के दबाव को दर्शाती है, जबकि फार्मा और आईटी जैसे क्षेत्रों को कुछ राहत मिली।

निवेशकों की नजरें भविष्य पर

शुरुआती कारोबार में 1,207 कंपनियों के शेयर लाल निशान में खुले, जबकि 1,036ने तेजी दिखाई। 151 कंपनियों के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। विश्लेषकों का मानना है कि यह गिरावट अल्पकालिक हो सकती है, क्योंकि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता जल्द ही राहत दे सकती है। मूडीज के अनुसार, भारत की घरेलू मांग और सेवा क्षेत्र की मजबूती इस झटके को कम कर सकती है। निवेशकों को सलाह दी जा रही है कि वे घरेलू खपत पर केंद्रित क्षेत्रों जैसे बैंकिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स पर ध्यान दें।

Leave a comment