UP की इस लड़की का ऐसा कमाल, 2500 करोड़ की कंपनी खड़ी कर धोनी को बनाया ब्रांड एम्‍बेसडर

UP की इस लड़की का ऐसा कमाल, 2500 करोड़ की कंपनी खड़ी कर धोनी को बनाया ब्रांड एम्‍बेसडर

WinZO Game Company: आज के समय में पैसे कमाना जितना जरूरी है, उतना मुश्किल भी है। लेकिन जब कोई ठान लें तो मुश्किल काम भी आसानी से हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे कारोबारी की कहानी बताने जा रहे है, जिसने ल‍िम‍िटेड फंड में करोड़ों की कंपनी खड़ी कर दी। उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर से निकलकर सौम्या सिंह राठौर ने 2,500करोड़ रुपये की विनजो गेम्स की कंपनी खड़ी की है।

बता दें, विनजो गेम्स देश के सबसे बड़े स्थानीय भाषा के सोशल गेमिंग प्लेटफॉर्म में से एक है। इसी गेमिंग प्लेटफॉर्म की को-फाउंडर सौम्या सिंह राठौर ने सिर्फ 5सालों में 2500करोड़ रुपये की कंपनी खड़ी कर दी। खास बात ये है कि इस कंपनी से एमएस धोनी भी जुड़े हुई है।

कौन हैं सौम्‍या स‍िंह राठौर?

सौम्या सिंह राठौर का जन्म 1988में उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर में हुआ था। उन्होंने ब्रिटेन की मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से साइकॉलजी में पोस्ट-ग्रेजुएट किया। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत लंदन में KPMG में एक एसोसिएट के रूप में की। इसके अलावा उन्‍होंने भारत में बेनेट एंड कोलमैन और टाइम्स ग्रुप के लिए भी काम क‍िया।

इसके बाद उन्होंने पवन नंदा के साथ मिलकर साल 2018में WinZO गेम्स की स्थापना की। बता दें, पवन नंदा उनके पूर्व सहकर्मी थे। दोनों ने मिलकर 3.3करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाकर WinZO गेम्स शुरू किया। 2019तक प्लेटफॉर्म पर 2करोड़ से ज्‍यादा यूजर हो गए। 200करोड़ से ज्‍यादा मासिक लेनदेन होने लगे।

कंपनी से कैसे जुड़े एमएस धोनी?

सौम्‍या और पवन की विनजो ने शुरुआत में इंडी गेम डेवलपर्स के साथ साझेदारी की। उनके गेम्स को अपने प्लेटफॉर्म पर होस्ट किया। सौम्‍या ने टियर-2और टियर-3शहरों को टारगेट किया। उस समय यह एक नया फील्ड था, इसलिए उनका ये आइडिया तुरंत हिट हो गया। जिसके बाद साल 2020में कंपनी ने भारतीय क्रिकेट के दिग्गज एमएस धोनी को कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनाया। उसी साल शाहरुख खान की IPL फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ एक मल्‍टी-ईयर स्‍पॉन्‍सरशिप डील भी की।

सौम्‍या का बिजनेस मॉडल

सौम्‍या सिंह राठौर का बिजनेस मॉडल माइक्रो-ट्रांजैक्‍शन पर आधारित है। इसी के साथ यह मोबाइल गेम्स में इस्तेमाल किया जाने वाला प्रमुख रेवेन्यू मॉडल है। इसमें यूजर दूसरे खिलाड़ियों के खिलाफ रीयल-टाइम मल्टीप्लेयर गेम खेल सकते हैं। जिसमें वे 2से 25रुपये देकर गेम खेलकर इनाम जीत सकते हैं। विनजो गेम्स में क्रिकेट और कैरम जैसे खेल शामिल हैं।

ये गेमिंग प्लेटफॉर्म इतना फेमस हुआ कि एक साल के अंदर ही प्लेटफॉर्म ने 50लाख से ज्‍यादा यूजर जुटा लिए। अब वहीं, आज के समय में विनजो प्लेटफॉर्म पर 100से ज्‍यादा गेम उपलब्ध हैं। खास बात ये है कि ये गेम छह फॉर्मेट और 12भाषाओं में उपलब्ध हैं।

Leave a comment