
RBI Big Decision On 20 Rupee Note: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 20रुपये के नोट को लेकर एक बड़ी घोषणा की है, जो हर भारतीय नागरिक के लिए जानना जरूरी है। दरअसल, 17मई को RBI ने ऐलान किया कि वह जल्द ही महात्मा गांधी (नई) सीरीज के तहत 20रुपये के नए नोट जारी करेगा। इन नोटों पर नए RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे। बता दें, यह फैसला नए गवर्नर की नियुक्ति के बाद एक नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है।
RBI ने लिया 20रुपये के नोट को लेकर फैसला
RBI ने 17मई को एक आधिकारिक अधिसूचना जारी कर बताया कि 20रुपये के नए नोट महात्मा गांधी (नई) सीरीज के तहत जारी किए जाएंगे। इन नोटों पर RBI के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे, जो दिसंबर 2024में शक्तिकांत दास के बाद गवर्नर बने हैं। अधिसूचना में बताया गया है कि नए नोटों का डिजाइन, रंग, महात्मा गांधी का चित्र, अशोक स्तंभ और सुरक्षा फीचर्स मौजूदा 20रुपये के नोटों के समान ही रहेंगे। यानी उनमें कोई बदलाव नहीं होगे।
RBI ने यह भी कहा है कि पहले से प्रचलित सभी 20रुपये के नोट, चाहे उन पर किसी भी पूर्व गवर्नर के हस्ताक्षर हों, कानूनी रूप से वैध रहेंगे। यानी उन नोटों को लेनदेन के लिए पूरी तरह से उपयोग किए जा सकता है।
RBI ने क्यों उठाया ये कदम?
बता दें, यह कदम RBI की उस सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसमें नए गवर्नर के कार्यभार संभालने के बाद विभिन्न मूल्यवर्ग के नोटों पर उनके हस्ताक्षर अपडेट किए जाते हैं। संजय मल्होत्रा की नियुक्ति के बाद यह 20रुपये के नोटों के लिए ऐसा पहला अपडेट है। मालूम हो कि इससे पहले RBI ने 50रुपये, 100रुपये, और 200रुपये के नोटों के लिए भी इसी तरह के अपडेट की घोषणा की थी।
20 रुपये के नए नोटों के जारी होने से आम नागरिकों पर कोई बड़ा बदलाव नहीं पड़ेगा। लेकिन कुछ बातें ध्यान में रखना जरूरी है। जैसे - नए नोट जल्द ही बैंकों, एटीएम, और सामान्य लेनदेन के जरिए लोगों तक पहुंचने शुरू हो जाएंगे। शुरुआत में पुराने और नए नोट दोनों एक साथ प्रचलन में रहेंगे। लेकिन धीरे-धीरे पुराने नोटों को हटा दिया जाएगा। इसके अलावा नागरिकों को नए नोटों के हस्ताक्षर और डिजाइन की पहचान कर लेनी चाहिए। ताकि नकली नोटों से बचा जा सके।
Leave a comment