
Gold Rate Today: राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोने की कीमत 2,430 रुपये बढ़कर 88,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। आभूषण और खुदरा विक्रेताओं की भारी खरीदारी से कीमतों में तेजी आई। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना पिछले हफ्ते 86,070रुपये प्रति 10ग्राम था। वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 2,430 रुपये बढ़कर 88,100रुपये प्रति 10ग्राम हो गया।
बता दें कि,सोमवार को चांदी की कीमत में भी 1,000रुपये की वृद्धि हुई, जिससे इसकी कीमत 97,500रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
सोने की कीमतों में उछाल के कारण
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, वैश्विक बाजारों में मजबूती और रुपये की कमजोरी के चलते सोने की कीमतों में उछाल आया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सभी इस्पात और एल्युमीनियम आयात पर 25प्रतिशत नया शुल्क लगाने की घोषणा के बाद, सोना अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2,900डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर को पार कर गया।
वायदा बाजार में भी तेजी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अप्रैल डिलीवरी के लिए सोने का वायदा भाव 940रुपये बढ़कर 85,828रुपये प्रति 10ग्राम पर पहुंच गया। जून डिलीवरी के लिए सोने के भाव में 1,015रुपये या 1.18प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 86,636रुपये प्रति 10ग्राम के उच्च स्तर पर पहुंच गया।
MCX पर चांदी वायदा भी 632रुपये बढ़कर 95,965रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। वैश्विक स्तर पर, कॉमेक्स पर सोना वायदा 45.09डॉलर प्रति औंस बढ़कर 2,932डॉलर के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया।
निवेशकों का रुझान बढ़ा
विशेषज्ञों के अनुसार, वैश्विक व्यापार में अनिश्चितता और आर्थिक अस्थिरता के कारण निवेशक अब सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर बढ़ रहे हैं। यही कारण है कि जोखिम भरी संपत्तियों से पैसा निकालकर सोने और चांदी में निवेश किया जा रहा है।
Leave a comment