Share Market: नहीं माना इजरायल...पलटवार के बाद दुनिया के ज्यादातर शेयर बाजारों में हाहाकार, तेल कीमतों में भी लगी आग

Share Market: नहीं माना इजरायल...पलटवार के बाद दुनिया के ज्यादातर शेयर बाजारों में हाहाकार, तेल कीमतों में भी लगी आग

Share Market: हाल ही में ईरान ने इजरायल पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया था। अब एएफपी की रिपोर्ट में बताया गया है कि इजराइल ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए ईरान पर मिसाइलों से हमला कर दिया है। ईरान पर इजरायल के जवाबी हमले के चलते आज यानी शुक्रवार को दुनिया के ज्यादातर शेयर बाजारों में बिकवाली में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। इसके साथ ही तेल की कीमतें भी बढ़ गईं।

मध्य पूर्व में तनाव बढ़ने की आशंका

रिपोर्टों में दावा किया गया है कि ईरान और सीरिया में विस्फोटों की आवाज़ सुनी गई है, जिससे पिछले सप्ताहांत इज़राइल पर तेहरान के मिसाइल हमले के बाद मध्य पूर्व में तनाव बढ़ने की आशंका बढ़ गई है। वहींअमेरिकी अर्थव्यवस्था से जुड़ी रिपोर्टों के बाद यह चिंता बढ़ गई है कि फेडरल रिजर्व इस साल ब्याज दरों में कटौती नहीं करेगा या फिर इन्हें नहीं बढ़ाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि शनिवार को ईरान के हमले के बाद व्यापारी डरे हुए हैं।

हमले के बाद दुनिया भर के बाजारों में आ गया भूचाल

इस खबर ने बाजार में भूचाल ला दिया, कच्चे तेल से समृद्ध क्षेत्र से आपूर्ति की चिंता के कारण दोनों मुख्य तेल अनुबंधों में तीन प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई, जबकि क्षेत्रीय संघर्ष की आशंका के कारण शेयरों में गिरावट देखी गई। टोक्यो, सियोल और ताइपे में प्रत्येक में तीन प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। जबकि हांगकांग और सिडनी में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट थी।

सोना बढ़कर पहुंचा 2,400 डॉलर के पार

शंघाई, सिंगापुर, वेलिंगटन, मनीला और जकार्ता में भी नुकसान हुआ। डॉलर के मुकाबले येन में भी तेजी आई और सोना एक प्रतिशत से अधिक बढ़कर 2,400 डॉलर से ऊपर पहुंच गया, जबकि अमेरिकी ट्रेजरी चढ़ गए।

एशियाई बाजारों में चौतरफा बिकवाली

इस खबर के सामने आने के बाद एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली।मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव का असर भारतीय शेयर बाजारों पर भी है। सुबह सेंसेक्स करीब 600 अंक फिसलकर 72000 के नीचे आ गया है। निफ्टी भी 150 अंक गिरकर 21800 के लेवल पर आ गया है. हालांकि, बाद में निचले स्‍तरों से रिकवरी देखने को मिली। बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली IT, मेटल, ऑटो और PSU बैंकिंग शेयरों में दर्ज की जा रही है। नतीजों के बाद इंफोसिस  का शेयर करीब 3 फीसदी तक टूट गया है। इससे पहले सेंसेक्स गुरुवार को 454 अंक नीचे 72,488 पर बंद हुआ था।

GMT के आंकड़ों के मुताबिक, जापान का निक्केई 225 इंडेक्स सुबह 3.3 फीसदी गिर गया है। हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 1.4 फीसदी के नुकसान पर है। रिपोर्ट के अनुसार, शंघाई कंपोजिट 0.2 प्रतिशत गिरकर 3,067.44 पर था, डॉलर/येन गुरुवार को 154.67 येन से घटकर 153.77 येन पर था, वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 3.6 प्रतिशत गिरकर 85.68 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट। नॉर्थ सी क्रूड (ब्रेंट नॉर्थ सी क्रूड) 3.6 फीसदी गिरकर 90.21 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Leave a comment