टैरिफ वार के बीच भारत सरकार का बड़ा फैसला, अमेरिकी व्हिस्की पर टैक्स में 50% की कटौती

टैरिफ वार के बीच भारत सरकार का बड़ा फैसला, अमेरिकी व्हिस्की पर टैक्स में 50% की कटौती

India Slashes Import Duty On Bourbon Whisky:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'जैसा को तैसा' टैक्स (Reciprocal Tariffs) की घोषणा की थी। इसके बाद भारत सरकार ने एक अहम निर्णय लिया है। सरकार ने अमेरिकी बॉर्बन व्हिस्की पर लगने वाले टैरिफ को कम कर दिया है। पहले इस पर 150% टैक्स था, जिसे अब घटाकर 100% कर दिया गया है। इस फैसले से अमेरिका की शराब कंपनियों को बड़ा फायदा होगा। खासतौर पर जिम बीम जैसे ब्रांड्स को इससे राहत मिलेगी।

बता दें कि,टैरिफ को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बातचीत हुई थी। ट्रंप ने कहा था कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैक्स वसूलने वाले देशों में से एक है। उन्होंने उदाहरण दिया कि हार्ले डेविडसन को भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाना पड़ा, ताकि ऊंचे टैक्स से बचा जा सके।

नए टैरिफ का असर और लागू होने का तरीका

अब बॉर्बन व्हिस्की के इम्पोर्ट पर 50% कस्टम ड्यूटी और 50% अतिरिक्त शुल्क लगेगा। इससे कुल टैरिफ 100% हो जाएगा। पहले यह 150% था, लेकिन अब इसमें कटौती कर दी गई है। हालांकि, अन्य विदेशी शराब ब्रांडों के टैरिफ में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी यह राहत सिर्फ बॉर्बन व्हिस्की के लिए ही लागू होगी।

भारत में विदेशी शराब कंपनियों का दबदबा

भारत में विदेशी शराब कंपनियों का 35 अरब डॉलर का बड़ा बाजार है। डियाजियो (Diageo) और पेरनोड रिकार्ड (Pernod Ricard) जैसी कंपनियां यहां मुख्य रूप से कारोबार करती हैं। विदेशी शराब पर ज्यादा टैक्स को लेकर पहले भी कई नेता चिंता जता चुके हैं।

सरकार ने टैरिफ कटौती का नोटिफिकेशन किया जारी

सरकार ने 13 फरवरी को इस बदलाव का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया। इसके तहत अब बॉर्बन व्हिस्की पर कुल 100% शुल्क लगेगा, जिसमें 50% कस्टम ड्यूटी और 50% अतिरिक्त शुल्क शामिल है। यह फैसला भारत और अमेरिका के व्यापारिक संतुलन को बनाए रखने के लिए लिया गया है। इससे दोनों देशों के व्यापार संबंध मजबूत होने की उम्मीद है।

Leave a comment