
Trump Confirms Reciprocal Tariffs On India: दुनिया में सबसे बड़े ट्रेड वॉर की शुरुआत हो चुकी है।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्यापारिक नीतियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने भारत, चीन, मैक्सिको, कनाडा और यूरोपीय संघ पर टैरिफ लगाने की घोषणा की है। ट्रंप का कहना है कि ये देश अमेरिका पर अधिक टैरिफ लगाते हैं, जो उचित नहीं है। इसीलिए अमेरिका ‘रेसिप्रोकल टैरिफ’ (Reciprocal Tariff) लागू करेगा। यह नया नियम 2अप्रैल 2025से प्रभावी होगा।
बता दें कि,अपने भाषण में ट्रंप ने भारत का विशेष रूप से उल्लेख किया। उन्होंने कहा, "भारत अमेरिका पर 100%टैरिफ लगाता है, जो गलत है।" उन्होंने यह भी कहा कि अब अमेरिका भी उन्हीं देशों पर समान टैरिफ लगाएगा, जो अमेरिका पर कर लगाते हैं। ट्रंप ने आरोप लगाया कि कई देश अमेरिका से ज्यादा टैक्स वसूलते हैं, जबकि अमेरिका उनसे कम शुल्क लेता है।
2अप्रैल से लागू होंगे नए टैरिफ नियम
ट्रंप ने स्पष्ट किया कि अमेरिका 2अप्रैल 2025से उन सभी देशों पर समान टैरिफ लगाएगा, जो अमेरिका पर शुल्क लगाते हैं। उन्होंने यह भी कहा, "हम इसे 1अप्रैल से लागू करना चाहते थे, लेकिन मैं नहीं चाहता था कि इसे 'अप्रैल फूल डे' से जोड़ा जाए।" इसके अलावा, उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई देश अमेरिका में उत्पादन नहीं करता, तो उसे अधिक टैरिफ देना होगा।
रेसिप्रोकल टैरिफ का मतलब और प्रभाव
‘रेसिप्रोकल टैरिफ’ का अर्थ है ‘जैसे को तैसा’। इसका मतलब है कि अगर कोई देश अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ लगाता है, तो अमेरिका भी उसके उत्पादों पर उतना ही शुल्क लगाएगा। उदाहरण के लिए, यदि भारत अमेरिकी सामान पर 10%आयात शुल्क लगाता है, तो अमेरिका भी भारतीय उत्पादों पर 10%टैरिफ लगाएगा।
इस नीति से सरकारों की आय बढ़ सकती है और घरेलू उद्योगों को बढ़ावा मिल सकता है। लेकिन इससे उत्पाद महंगे हो सकते हैं और व्यापारिक रिश्तों में तनाव आ सकता है।
वैश्विक व्यापार पर असर
ट्रंप के इस फैसले से अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रभावित हो सकता है। भारत समेत कई देशों को अपने निर्यात पर अतिरिक्त शुल्क चुकाना पड़ सकता है, जिससे व्यापार महंगा हो जाएगा। अब देखना होगा कि भारत और अन्य देश इस फैसले पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं। क्या अमेरिका और प्रभावित देश कोई व्यापारिक समझौता करेंगे या यह व्यापार युद्ध और बढ़ेगा? इसका जवाब आने वाले समय में मिलेगा।
Leave a comment