चिकन 800 रुपये…चावल 340 रुपये, पाकिस्तान को भारत के फैसले से मिलेंगे भारी आर्थिक झटके

चिकन 800 रुपये…चावल 340 रुपये, पाकिस्तान को भारत के फैसले से मिलेंगे भारी आर्थिक झटके

India-Pakistan Trade: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, दोनों देशों के बीच होने वाला करीब 3800करोड़ रुपये का व्यापार ठप हो गया है। भारत के त्वरित फैसलों ने पाकिस्तान को मुश्किल में डाल दिया है, खासकर पानी और जरूरी सामान की कमी को लेकर।

बता दें कि,पिछले सालअटारी-वाघा बॉर्डर के जरिए भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार में 3838.53करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ था। इस व्यापार में भारत से पाकिस्तान को दवाइयां, केमिकल्स, फल, सब्जियां और पोल्ट्री फीड भेजे जाते थे। अब बॉर्डर सील होने के कारण, पाकिस्तान में इन चीजों की कमी होने की संभावना है, जिससे महंगाई और बढ़ने की आशंका है। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान का फार्मास्यूटिकल कच्चा माल का 30-40%हिस्सा भारत से आता है, और अब इसकी आपूर्ति बंद हो गई है।

पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति

पाकिस्तान पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रहा है और आईएमएफ से मदद की गुहार लगा रहा है। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के मुताबिक, पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार सिर्फ 15.75अरब डॉलर है, जबकि भारत के पास 686.2अरब डॉलर का फॉरेक्स रिजर्व है। पाकिस्तान में पहले ही रोजमर्रा की चीजें महंगी हो चुकी हैं, जैसे चिकन 798.89रुपये प्रति किलो और दूध 224रुपये लीटर बिक रहा है। अब भारत से सप्लाई बंद होने से इन चीजों की कीमत और बढ़ सकती है।

पाकिस्तान पर भारत के फैसलों का असर

भारत के हालिया फैसलों का असर पाकिस्तान के शेयर बाजार पर भी दिखने लगा है, जो लगातार गिर रहा है। इसके अलावा, सिंधु जल समझौते पर भारत द्वारा रोक लगाने से पाकिस्तान में पानी की कमी भी बढ़ गई है। अब पाकिस्तान में एक पानी की बोतल की कीमत 105रुपये तक पहुंच गई है।

भारत के इन कदमों ने पाकिस्तान की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है, और आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं।

Leave a comment