Income Tax New Slab: बजट 2023 में नई कर व्यवस्था को व्यक्तियों के लिए आकर्षक बनाने के लिए कई बदलावों की घोषणा की गई है। बजट 2023 से पहले सबसे ज्यादा मांग यही थी कि इस क्लास को वित्त मंत्री खुश करें और वित्त मंत्री कुछ हद तक ये किया भी। टैक्स छूट दी और जमकर दी। लेकिन, नए टैक्स रिजीम में ये छूट मिली। पुरानी टैक्स व्यवस्था में स्थिति जस की तस बनी रही। कई साल बाद ऐसा मौका आया जब सरकार ने मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा दिया। अब ये तोहफा आपके कितने काम का है, ये जानना जरूरी है। इसलिए यहां हम समझेंगे कि अगर आपकी कमाई 15 लाख रुपए है तो आपको कितना टैक्स चुकाना होगा।
7 लाख रुपए तक कोई टैक्स नहीं
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में मौजूदा सिस्टम को न छेड़ते हुए नया इनकम टैक्स स्लैब दिया। ये स्लैब नए टैक्स रिजीम में दिया गया। पहले समझते हैं कि वित्त मंत्री ने क्या बदलाव किया है। नया इनकम टैक्स स्लैब में सालाना 7 लाख रुपए तक की इनकम को टैक्स फ्री कर दिया गया है। मतलब अगर आपकी सालाना कमाई 7 लाख रुपए है तो आपको रिबेट के साथ कोई टैक्स देने की जरूरत नहीं होगी।
नई आयकर व्यवस्था के तहत आयकर स्लैब दरें अब इस प्रकार होंगी
0 से 3 लाख रुपये - 0% कर दर
3 लाख से 6 लाख रुपये - 5%
6 लाख से 9 लाख रुपये - 10%
9 लाख रुपये से 12 लाख रुपये - 15%
12 लाख रुपये से 15 लाख रुपये - 20%
15 लाख रुपये से ऊपर - 30%
बेसिक टैक्स छूट की लिमिट बढ़ी, स्टैंडर्ड डिडक्शन
न्यू टैक्स रिजीम में बेसिक एग्जेम्प्शन लिमिट (Tax free limit) 3 लाख रुपए कर दी गई है. पहले 2.5 लाख रुपए की इनकम तक कोई टैक्स नहीं था. वहीं, अब 6 टैक्स स्लैब की जगह अब 5 टैक्स स्लैब होंगे. जिसमें 5 लाख रुपए के बजाए रिबेट के साथ 7 लाख रुपए तक की इनकम टैक्स फ्री होगी. इसके अलावा, न्यू टैक्स रिजीम में 15.5 लाख रुपए की इनकम वालों को स्टैंडर्ड डिडक्शन का भी फायदा मिलेगा, ये 52,500 रुपए होगा.
7 लाख रुपए से नीचे इनकम तो टैक्स नहीं, पर 7.50 लाख रुपए पर कितना टैक्स?
अगर इनकम 7 लाख रुपए से नीचे है तो कोई टैक्स नहीं देना होगा। आपको रिबेट के साथ छूट मिल जाएगी। लेकिन, अगर आपकी इनकम 7 लाख 50 हजार है, तो ऐसा नहीं है कि आपकी सात लाख की कमाई पर टैक्स नहीं लगेगा। बल्कि टैक्स का कैलकुलेशन ऐसे होगा।
0 से 3 लाख रुपए पर- 0
3 से 6 लाख रुपए पर 5% = 15 हजार रुपए
6 से 7.50 लाख रुपए पर 10% = 15 हजार रुपए
कुल टैक्स: 30 हजार रुपए (+सेस लगेगा)
10 लाख रुपए की कमाई पर नए स्लैब से कितना टैक्स?
0 से 3 लाख रुपए तक = 0
3 से 6 लाख रुपए तक 5% = 15,000 रुपए
6 से 9 लाख रुपए तक 10% = 30,000 रुपए
9 से 12 लाख रुपए तक 15% = 15,000 रुपए
कुल टैक्स- 60,000 रुपए टैक्स + सेस
ओल्ड टैक्स रिजीम में 10 लाख रुपए की कमाई पर 75 हजार रुपए का टैक्स बनता था. जबकि नए टैक्स रिजीम के नए स्ट्रक्चर में 60 हजार रुपए टैक्स देना होगा.
15 लाख पर ओल्ड टैक्स रिजीम से कितना टैक्स?
0 से ढाई लाख रुपए तक = 0
2.5 से 5 लाख रुपए तक 5% = 12,500 रुपए
5 से 7.5 लाख रुपए तक 10% = 25,000 रुपए
7.5 से 10 लाख रुपए तक 15% = 37,500 रुपए
10 से 12 लाख रुपए तक 20% = 50,000 रुपए
12 से 15 लाख रुपए तक 25% = 62,500 रुपए
कुल टैक्स- 1,87,500 रुपए
15 लाख पर नई व्यवस्था से कितना टैक्स
0 से 3 लाख रुपए तक = 0
3 से 6 लाख रुपए तक 5% = 15,000 रुपए
6 से 9 लाख रुपए तक 10% = 30,000 रुपए
9 से 12 लाख रुपए तक 15% = 45,000 रुपए
12 से 15 लाख रुपए तक 20% = 60,000 रुपए
15 लाख पर नए टैक्स व्यवस्था के तहत 37 हजार 500 रुपए का फायदा मिलेगा।
Leave a comment