अगर आपका भी है इस बैंक में खाता, तो कल 4 घंटे नहीं कर पाएंगे UPI ट्रांजेक्शन!

अगर आपका भी है इस बैंक में खाता, तो कल 4 घंटे नहीं कर पाएंगे UPI ट्रांजेक्शन!

HDFC Bank UPI Downtime: देश के सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी बैंक ने यूपीआई सर्विस से जुड़ा एक जरूरी अपडेट जारी किया है। बैंक ने जानकारी दी है कि 12अप्रैल 2025को सुबह 2:30बजे से लेकर सुबह 6:30बजे तक ग्राहक यूपीआई के माध्यम से कोई लेन-देन नहीं कर पाएंगे। यानी कुल 4घंटे तक यूपीआई सेवा बाधित रहेगी। अगर आपका भी खाता एचडीएफसी बैंक में है, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है।

एचडीएफसी बैंक ने बताया है कि यह अस्थायी रुकावट सिस्टम अपग्रेड और मेंटनेंस के चलते की जा रही है। इस प्रक्रिया का उद्देश्य बैंक की डिजिटल सेवाओं की सुरक्षा (security) और प्रदर्शन (performance) को और बेहतर बनाना है। इस दौरान बैंक ने ग्राहकों को सुझाव दिया है कि वे पेज़ैप वॉलेट (PayZapp Wallet) जैसे वैकल्पिक डिजिटल विकल्पों का इस्तेमाल करें।

किन-किन सेवाओं पर पड़ेगा असर?

डाउनटाइम के दौरान सिर्फ यूपीआई ही नहीं, बल्कि एचडीएफसी बैंक की कई डिजिटल सेवाएं प्रभावित होंगी।

प्रभावित सेवाओं की सूची इस प्रकार है:

- एचडीएफसी बैंक के चालू और बचत खाते का उपयोग कर यूपीआई पेमेंट

- RuPay क्रेडिट कार्ड से जुड़ी यूपीआई सुविधा

- एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग ऐप के जरिए होने वाले सभी यूपीआई ट्रांजेक्शन

कोटक महिंद्रा बैंक भी करेगा सिस्टम मेंटनेंस

एचडीएफसी बैंक के अलावा, कोटक महिंद्रा बैंक ने भी अपने सिस्टम मेंटनेंस का शेड्यूल जारी किया है। बैंक ने बताया कि 12अप्रैल 2025को सुबह 1:00बजे से 4:00बजे तक उसकी डिजिटल सेवाएं आंशिक रूप से बंद रहेंगी। इस दौरान ग्राहक मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, फोन बैंकिंग और कोटक वेबसाइट की सुविधाएं उपयोग नहीं कर पाएंगे।

बैंकों द्वारा दी गई इस जानकारी का उद्देश्य ग्राहकों को पहले से सचेत करना है, ताकि वे वैकल्पिक साधनों का चयन कर सकें और किसी असुविधा से बच सकें।

Leave a comment