Twitter यूजर्स को बड़ा झटका, ELON MUSK ने बैन किए 150 बिलियन अकाउंट!

Twitter यूजर्स को बड़ा झटका, ELON MUSK ने बैन किए 150 बिलियन अकाउंट!

नई दिल्ली: एलन मस्क जब से ट्विटर के नए मालिक बने है तब से वो लगातार लोगों को चौकाने वाले काम कर रहे है। पहले वो हजारों कर्मचारियों को कंपनी से बाहर करते है फिर वो मेल से कर्मचारियों को काम की धमकी देते है। बाद में वो यूजर्स के लिए पेड ब्लू टीक सब्सक्रिप्शन लेकर आते है। वो हर बार ऐसा कुछ करते है जिससे कर्मचारियों हो या यूजर्स बार-बार उन्हें परेशानी होती है, लेकिन अब लोगों के लिए एक बुरी खबर आ रहा है। दुनिया भर में 150 करोड़ ट्विटर अब कंपनी ब्लोक करने जा रही है।

एलन मस्क का सामने आया चौकाने वाला ट्विट

एलन मस्क ने ट्विट कर बताया है कि कंपनी की तरफ से जल्द 1.5 बिलियन (150 करोड़) ट्विटर अकाउंट को डिलीट कर दिया जाएंगा। कंपनी के इस कदम से 150 करोड़ अकाउंट का नाम खाली हो जाएंगा। उन्होंने अपने ट्वीट में यह साफ किया कि कंपनी की इस प्रक्रिया के तहत ऐसे अकाउंट को डिलीट किया जाएगा, जिनसे किसी प्रकार का ट्वीट नहीं किया गया या सालों से उन्हें लॉगइन ही नहीं किया गया है।

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी

हाल ही में फोब्स से आई लिस्ट के अनुसार एलम मस्क अब दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी बन गए है। ऐसे में जारी संपत्ती के अनुसार एलन की नेटवर्थ संपत्ती 184.6 बिलियन डॉलर है। जिससे वो दुनिया में पुरुषों में सबसे अमीर अरबपति की लिस्ट में शामिल हुए है।

Leave a comment