TWITTER LOGO: ट्विटर में फिर हुआ बड़ा बदलाव, एलन मस्क ने पोस्ट साझा कर दी जानकारी

TWITTER LOGO:  ट्विटर में फिर हुआ बड़ा बदलाव, एलन मस्क ने पोस्ट साझा कर दी जानकारी

Twitter Logo: जब से एलन मस्क ने ट्विटर खरीदा है वह चर्चा में बना हुआ है फिर चाहे ब्लू टिक हो जा फिर ब्लू टिक को खरीदने में पैसों का जिक्र हो। एलन मस्क अपने ट्विटर को लेकर सुर्खियों में रहते है। दरअसल ट्विटर को खरीदने के बाद मस्क ने कई बदलाव किए गए है। इस बीच एक बार फिर मस्क ने ट्विटर के बड़ा बदलाव किया है। जिसमें उन्होंने लोको को ही बदल दिया है।

दरअसल एलन मस्क ने ट्विटर में कई बदलाव किए है वहीं एक बार फिर से एक बड़ा बदलाव किया गया है। बता दें कि आज सुबह लोगों ने ट्विटर को ऑपन किया तो यह बड़ा बदलाव देखने को मिला। हुआ यूं कि एलन मस्क ने ट्विटर के आइकॉनिक ब्लू-बर्ड लोगो को हटा दिया जिससे यूजर्स को हैरानी में है।

अब ट्विटर के पेज पर नीली चिड़िया की जगह Doge की तस्वीर दिख रही थी हालांकि ये बदलाव अभी ट्विटर के वेब पेज पर है। यूजर्स को ट्विटर पर ब्लू बर्ड ही दिख रही है और ट्विटर के लोगो पर दिखने वाली ब्लू बर्ड यानी नीली चिड़िया को हटा दिया है और उसकी जगह अब यूजर्स को Doge की तस्वीर दिख रही है।

इस बदलाव के बाद एलन मस्क ने एक पोस्ट भी शेयर किया है और अपने अकाउंट पर Doge मीम को शेयर करते किया है। इसमें एक पुलिस अफसर जो ड्राइविंग लाइसेंस चेक कर रहा है, उसके हाथ में ट्विटर के ब्लू बर्ड वाली तस्वीर है और गाड़ी में बैठा Doge ये कह रहा है कि 'ये पुरानी तस्वीर है।

इसके अलावा उन्होंने एक पुराने पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें वो किसी अज्ञात अकाउंट के साथ चर्चा कर रहे हैं। इसमें मस्क से ट्विटर के बर्ड लोगो को बदलकर Doge की तस्वीर लगाने के लिए कहा जा रहा था। अब अपने हालिया ट्वीट में एलन मस्क ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है- 'As promised' यानी जैसा वादा किया था।

बताना जरूरी है कि डॉज (Doge) इमेज  शिबु इनु और डॉजकॉइन ब्लॉकचेन औक क्रिप्टोकरेंसी का प्रतीक और लोगो है। ये साल 2013 में एक मजाक के तौर पर दूसरी क्रिप्टोकरेंसी के सामने उतारी गई है।

Leave a comment