Budget 2025: मिडिल क्लास को मिली बड़ी राहत, 12 लाख तक की इनकम हुई टैक्स फ्री

Budget 2025: मिडिल क्लास को मिली बड़ी राहत, 12 लाख तक की इनकम हुई टैक्स फ्री

Income Tax Slabs: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपना बजट भाषण पेश किया। इस बार मिडिल क्लास को सबसे ज्यादा इनकम टैक्स में राहत का इंतजार था। वित्त मंत्री ने इसे पूरा किया और 12लाख रुपए तक की आय पर टैक्स खत्म कर दिया।

वित्त मंत्री ने बताया कि न्यू टैक्स रिजीम के तहत अब 12लाख रुपए तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। इसके साथ ही सैलरी क्लास को 75,000रुपए के स्टैंडर्ड डिडक्शन का फायदा मिलेगा। इस तरह उनकी कुल आय 12.75लाख रुपए तक टैक्स फ्री हो जाएगी। इसके अलावा, नए टैक्स स्लैब में 4लाख रुपए तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा, और 12लाख तक की आय पर टैक्स रिबेट भी मिलेगा।

नए टैक्स स्लैब के तहत टैक्स दरें

वित्त मंत्री ने टैक्स स्लैब में बदलाव की घोषणा की। नए स्लैब के अनुसार टैक्स दरें इस प्रकार होंगी:

0-4लाख रुपए: शून्य टैक्स

4-8लाख रुपए: 5प्रतिशत

8-12लाख रुपए: 10प्रतिशत

12-16लाख रुपए: 15प्रतिशत

16-20लाख रुपए: 20प्रतिशत

20-24लाख रुपए: 25प्रतिशत

पुराने टैक्स सिस्टम में कोई बदलाव नहीं

सरकार ने पुराने टैक्स रिजीम में कोई बदलाव नहीं किया है। इसका मतलब है कि सरकार न्यू टैक्स रिजीम को बढ़ावा देने पर ध्यान दे रही है। साथ ही, वित्त मंत्री ने कहा कि अगले हफ्ते एक नया इनकम टैक्स कानून पेश किया जाएगा।

देश में फिलहाल 1961का इनकम टैक्स कानून लागू है। बजट 2020में सरकार ने इस कानून के तहत नई टैक्स रिजीम लागू की थी। जुलाई 2024के बजट में सरकार ने साफ किया था कि इस कानून में बदलाव की जरूरत है, जिसके लिए समीक्षा कमेटी बनाई गई थी। अब उसी के आधार पर नया विधेयक लाया जाएगा, जो 1961के कानून की जगह लेगा।

Leave a comment