Union Budget 2024 Live: आर्थिक सर्वेक्षण में 2025 से भी तेज ग्रोथ का अनुमान, देखें कितनी रफ्तार से भागेगी भारतीय अर्थव्यवस्था

Union Budget 2024 Live: आर्थिक सर्वेक्षण में 2025 से भी तेज ग्रोथ का अनुमान, देखें कितनी रफ्तार से भागेगी भारतीय अर्थव्यवस्था

Union Budget 2024 Live: मोदी 3.0 का पहला बजट, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का सातवां बजट और साल 2024 का दूसरा बजट- ये सभी 23 जुलाई 2024 को पेश होने जा रहे हैं। सोमवार 22 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है और बजट इस सत्र के दूसरे दिन प्रस्तुत किया जाएगा। आर्थिक सर्वेक्षण 22 जुलाई को संसद के मानसून सत्र की शुरुआत के दिन संसद के पटल पर रखा जाएगा।आर्थिक सर्वेक्षण से यह स्पष्ट तस्वीर सामने आएगी कि केंद्र सरकार ने पिछले साल कितना पैसा खर्च किया और भविष्य के खर्चों और योजनाओं के लिए कितना बजट आवंटन रखा जा सकता है। इसके बाद 23 जुलाई को बजट पेश किया जाएगा यानी बजट के लिए सिर्फ 2 दिन बचे हैं और उल्टी गिनती शुरू हो गई है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सामने ये बड़ी चुनौती

केंद्र सरकार के सामने वैश्विक चुनौतियों के साथ-साथ घरेलू मोर्चे पर भी अपार संभावनाएं हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लंबे समय से बजट तैयार करने में व्यस्त हैं और उन्हें देश के राजकोषीय खजाने को भरा रखने के साथ-साथ राजकोषीय घाटे को कम करने के दोहरे मोर्चे पर भी जूझना पड़ रहा है। देश में बेरोजगारों की संख्या और उनकी नौकरियों की मांग 'सुरसा के मुख' की तरह विकराल होती जा रही है। इस भारी मांग के सामने उद्योग और क्षेत्र जो नौकरियां उपलब्ध कराने में सक्षम हैं, वे 'ऊंट के मुंह में जीरा' जैसी साबित हो रही हैं। इसके अलावा, देश के विकास से जुड़े हर क्षेत्र की अपनी इच्छा सूची होती है जिसे ध्यान में रखना जरूरी होगा।

भारत के बैंकिंग-फाइनेंशियल सेक्टर का दमदार प्रदर्शन

आर्थिक सर्वे में कहा गया है कि भारत के बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्रों ने वित्त वर्ष 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है, इसके अलावा भारतीय शेयर बाजार के मार्केट कैपिटलाइजेशन में असाधारण बढ़ोतरी देखी गई है। इसमें GDP में मार्केट कैपिटलाइजेशन का अनुपात दुनिया में पांचवां सबसे बड़ा रेश्यो हो गया है।

2024 में भारत की वास्तविक जीडीपी 8.2 प्रतिशत

कई चुनौतियों के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था ने वित्त वर्ष 2023 में बनी गति को वित्त वर्ष 2024 में भी जारी रखा है। वित्त वर्ष 2024 में भारत की वास्तविक जीडीपी 8.2 प्रतिशत बढ़ी, जो वित्त वर्ष 24 की चार तिमाहियों में से तीन में 8 प्रतिशत के आंकड़े को पार कर गई। व्यापक आर्थिक स्थिरता बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित करने से यह सुनिश्चित हुआ कि बाहरी चुनौतियों का भारत की अर्थव्यवस्था पर न्यूनतम प्रभाव पड़े।

लोकसभा में पेश हुआ इकोनॉमिक सर्वे

वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने लोकसभा में आर्थिक सर्वे पेश किया। इस दौरान उन्होंने कहा,'कारोबार में सुगमता लाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। जवाब में करीब 11 कदमों का उल्लेख किया गया है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण है 63 अपराधों को गैर-अपराधीकरण करना, जिसके परिणामस्वरूप आज कंपनियां अनुपालन की चिंता किए बिना अपना काम कर पा रही हैं। एक केंद्रीय प्रसंस्करण प्रणाली भी स्थापित की गई है।'

सभी प्रमुख परीक्षाओं में गड़बड़ी- राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, 'पूरे देश को यह स्पष्ट है कि हमारी परीक्षा प्रणाली में बहुत गंभीर समस्या है। सिर्फ NEET में ही नहीं बल्कि सभी बड़ी परीक्षाओं में कुछ न कुछ गड़बड़ी होती है। मंत्री (धर्मेंद्र प्रधान) ने खुद को छोड़कर बाकी सभी को दोषी ठहराया है। मुझे नहीं लगता कि यहां जो कुछ हो रहा है, उसके बुनियादी सिद्धांतों को भी वह समझते हैं।

लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

संसद का मानसून सत्र शुरू हो चुका है और सुबह 11 बजे से लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। आज संसद के दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा, जिसका समय लोकसभा में दोपहर 1 बजे और राज्यसभा में दोपहर 2 बजे है। मानसून सत्र की कार्यवाही में कुल 6 बिल पेश किए जाने हैं और 23 जुलाई को बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को देश के आर्थिक विकास का रोडमैप और वित्तीय लेखा-जोखा पेश करना है।

भारत के लोकतंत्र की जो गौरव यात्रा है,उसमें ये एक महत्वपूर्ण पड़ाव -PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट सत्र से पहले देश को संबोधित किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, आज सावन का पहला सोमवार है। इस पावन दिन पर एक महत्वपूर्ण सत्र की शुरूआत होने जा रही है। मैं सावन के पहले सोमवार पर देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं। आज संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। आज पूरे देश की नजर इस पर है। यह एक सकारात्मक सत्र होना चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत के लोकतंत्र की जो गौरव यात्रा है उसमें ये एक महत्वपूर्ण पड़ाव के रूप में मैं देख रहा हूं। व्यक्तिगत रूप से मुझे और हमारे सभी साथियों के लिए भी ये अत्यंत गर्व का विषय है कि करीब 60 साल के बाद कोई सरकार तीसरी बार वापस आए और तीसरी पारी का पहला बजट रखें।"

सभी दलों को अब पार्टी लाइन से उपर उठकर काम करना चाहिए’ -PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं देश के सभी सांसदों से अनुरोध करना चाहता हूं कि गत जनवरी से लेकर अब तक हमें जितना संघर्ष करना था। किसी ने राह दिखाने का प्रयास किया किसी ने गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन अब वो दौर खत्म हो चुका है, जनता ने अपना फैसला सुना दिया है। मैं सभी दलों से कहना चाहता हूं कि पार्टी लाइन से ऊपर उठकर देश के लिए खुद को समर्पित करें और संसद के इस गरिमामय मंच का अगले साड़े चाल साल तक उपयोग करें। जनवरी 2029 के चुनावी साल में आप कोई भी खेल खेल लें, लेकिन तब तक हमें किसानों, युवाओं और देश के सशक्तिकरण के लिए अपनी भागीदारी निभानी चाहिए।"

Leave a comment