Stock Market Budget 2025: बजट पेश होते ही शेयर बाजार में तेजी, PSU और अडानी स्टॉक्स में उछाल

Stock Market Budget 2025: बजट पेश होते ही शेयर बाजार में तेजी, PSU और अडानी स्टॉक्स में उछाल

Stock Market Budget 2025: आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में अपना बजट पेश कर रही हैं। इस दौरान शेयर बाजार में हलचल देखी जा रही है। शुरुआत में बाजार में धीमी गति से कारोबार हुआ, लेकिन बजट की घोषणा के बाद कुछ शेयरों में तेजी आई।

आज सेंसेक्स 100अंक से अधिक चढ़कर 77,637.01पर खुला। निफ्टी भी 23,528.60पर शुरुआत हुआ। हालांकि, कुछ समय बाद बाजार में दबाव बढ़ने लगा। निफ्टी 60अंक ऊपर चढ़कर 23,500के आसपास कारोबार करने लगा। वहीं, सेंसेक्स 200अंक तक चढ़ा।

सरकारी कंपनियों के शेयरों में तेजी

बाजार में दबाव के बावजूद सरकारी कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई। RVNL, IRB, मझगांव डॉक, बीडीएल और एनएचपीसी जैसे प्रमुख पीएसयू शेयरों में लगभग 5फीसदी की बढ़त आई।

अडानी ग्रुप के शेयरों में उछाल

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद अडानी ग्रुप के शेयर भी तेजी से बढ़े। अडानी पावर में लगभग 4फीसदी, अडानी ग्रीन में 3.52फीसदी और अडानी इंटरप्राइजेज में 2.46फीसदी का उछाल आया। इसके अलावा अडानी पोर्ट, अडानी टोटल गैस और अडानी विल्मर के शेयर भी बढ़े।

सेंसेक्स और निफ्टी में विभिन्न शेयरों की स्थिति

BSE सेंसेक्स के टॉप 30शेयरों में से 9शेयर गिरावट पर थे, जबकि बाकी 21शेयरों में तेजी देखी गई। ITC Hotels के शेयरों में करीब 3फीसदी का उछाल आया। वहीं, टाइटन के शेयर में मामूली गिरावट दर्ज की गई। NSE के टॉप 50शेयरों में ITC Hotels, महिंद्रा एंड मह‍िंद्रा, बेल और अल्ट्रा टेक सीमेंट के शेयरों में 3प्रतिशत तक की तेजी देखी गई।

कुछ शेयरों में गिरावट भी रही। फाइव स्टार बिजनेस में 5फीसदी की गिरावट आई, वहीं पेज इंडस्ट्री में 1फीसदी, इंडियन बैंक में 1फीसदी और नैल्कोस में 2फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

किस सेक्टर में दिखी सबसे अधिक तेजी?

आज आईटी को छोड़कर लगभग सभी सेक्टर्स में तेजी देखी जा रही है। रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा उछाल देखा गया, जो करीब 1फीसदी बढ़ा। इसके अलावा FMCG, बैंकिंग और अन्य सेक्टरों में भी तेजी आई।

Leave a comment