
Vaccany In CISF For Constable Post: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए जॉब पान के लिए सुनहरा मौका आया है। वह इस जॉब के लिए शौक्षणिक योग्यता दसवीं है। बता दें कि CISF कांस्टेबल/ ट्रेड्समैन भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के अभियान के माध्यम से 1100से अधिक रिक्त पदों को भरा जाएगा।
सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती की आवेदन 5मार्च 2025से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीआईएसएफ की आधिकारीक वेबसाइट cicfrectt.gov.in पर जाकर 3अप्रैल 2025तक आवेदन कर सकते हैं।
क्या चाहिए शैक्षिणक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रीक या इसके समकक्ष योग्यता प्राप्त उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षित कर्मियों को प्राथमिकता दी जाएगी। योग्य उम्मीदवारों की आयु सीमा 1अगस्त 2025को 18वर्ष से 23वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी। एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 5साल, ओबीसी को 3साल और पूर्व कर्मचारी को 3साल और 1984के दंगों या 2002के गुजरात सांप्रदायिक दंगों में मारे गए पीड़ितों के बच्चों और आश्रित परिवार के सदस्य को आयु सीमा 5से 10साल की छूट दी जाएगी।
क्या है चयन प्रक्रिया ?
कांस्टेबल के लिए चयन प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षण, शारीरिक मानक परीक्षण, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, ट्रेड टेस्ट, लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट शामिल है। परीक्षा के ये सभी चरण CISF द्वारा विभिन्न भर्ती केंद्र पर आयोजित किए जाएंगे। अगर शुल्क की बात करें तो, यूआर, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है। महिला उम्मीदवार, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनाजाति और भूतपूर्व सैनिक श्रेणियों से संबधित उम्मीदवारों को आवेदने शुल्क का भुगतान करने में छूट दी गई है।
Leave a comment