
Bihar Crackdown: बिहार में नई सरकार के बनते ही बुलडोजर का एक्शन शुरू हो गया। राज्य में संगठित अपराध के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा अभियान शुरू किया गया है। राज्य में नई सरकार के गठन के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की अगुवाई में अपराध और माफिया नेटवर्क को खत्म करने के लिए बड़े लेवल पर कार्रवाई का खाका तैयार किया गया। डीजीपी विनय कुमार ने बताया कि सरकार ने पहले चरण में 400 कुख्यात अपराधियों की संपत्तियां जब्त कर ली थीं। अब दूसरे चरण में 1200 से 1300 और अपराधियों को इस लिस्ट में शामिल किया गया है, जिनकी संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी।
कई अपराधियों को किया गया लिस्ट में शामिल
इस लिस्ट में भूमाफिया, अवैध शराब कारोबारियों, रेत माफिया, संगठित गिरोहों, कॉन्ट्रैक्ट किलर्स और आर्थिक अपराध में शामिल अपराधियों के नाम शामिल हैं। गृह मंत्री के साथ हुई बैठक में ये फैसला लिया गया कि किसी भी बड़े अपराधी की अवैध संपत्ति को राज्य सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी। इसके लिए पुलिस और आर्थिक अपराध इकाई (EOU) को संयुक्त रूप से कार्रवाई का आदेश दिया गया है। सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण के खिलाफ भी मुहिम चला दी गई है। राजधानी पटना समेत राज्य के कई जिलों में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर का एक्शन शुरू हो चुका है।
महिलाओं सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता- डीजीपी
डीजीपी विनय कुमार ने बताया कि बिहार में महिलाओं की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए एंटी-रोमियो स्क्वॉड को नए सिरे से एक्टिव किया जा रहा है। स्कूल और कॉलेजों के बाहर महिला सुरक्षा बल की विशेष तैनाती की जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार 2000 नई स्कूटी खरीद रही है, जिन्हें महिला पुलिसकर्मियों को उपलब्ध कराया जाएगा।
Leave a comment