Brij Bihari Murder Case: बिहार की राजनीति के केंद्र रहे मंत्री बृज बिहारी प्रसाद की हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला सामने आया। सुप्रीम कोर्ट ने राजद नेता व पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला समेत दो लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। वहीं, इस हत्याकांड में चर्चित नामों में से एक पूर्व सांसद सूरजभान सिंह को बरी कर दिया है। जस्टिस संजीव खन्ना, संजय कुमार और आर महादेवन की बेंच ने यह फैसला गुरुवार को सुनाया है। बता दें, हाई कोर्ट के द्वारा इस हत्यकांड में शामिल सभी आरोपियों को बरी करने का आदेश दे दिया गया था। जिसके बाद मामला SC में पहुंचा। जहां SC ने पूर्व विधायक समेत दो अन्य लोगों को सजा सुनाई है। गौरतलब है कि 1998 में बिहार सरकार के मंत्री बृज बिहारी प्रसाद की सरेआम हत्या कर दी गई थी।
इन्हें मिली सजा!
जस्टिस संजीव खन्ना, संजय कुमार और आर महादेवन की बेंच ने गुरुवार को फैसला सुनाते हुए पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला और मंटू तिवारी को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास का फैसला सुनाया है। SCने दोनों दोषियों को अगले 15 दिनों के भीतर आत्मसमर्पण करने को कहा है। इसके अलावा बृज बिहारी हत्याकांड मामले में SCने हाई कोर्ट के फैसले को मानते हुए पूर्व सांसद सूरजभान सिंह समेत 6 अन्य आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया है। कोर्ट ने मुन्ना शुक्ला और मंटू को IPCकी धारा 302 और 307 के तहत सजा दी है।
बता दें, 24 जुलाई 2014 में सूरजभान सिंह उर्फ सूरज सिंह, मुकेश सिंह, लल्लन सिंह, मंटू तिवारी, कैप्टन सुनील सिंह, राम निरंजन चौधरी, शशि कुमार राय, मुन्ना शुक्ला और राजन तिवारी को हाई कोर्ट ने बरी कर दिया था। जिसके बाद CBIऔर बृज बिहारी प्रसाद की पत्नी और तत्कालीन भाजपा सांसद रमा देवी ने हाई कोर्ट के फैसले को SCमें चुनौती दी थी।
क्या था पूरा मामला?
राबड़ी देवी सरकार में विज्ञान मंत्रालय संभालने वाले बृज बिहारी प्रसाद की हत्या ने पूरे सूबे को दहला दिया था। उन दिनों मंत्री बृज बिहारी प्रसाद स्वास्थ लाभ के लिए पटना के IGIMS अस्पताल में भर्ती थे। 13 जून 1998 को मंत्री अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ जब अस्पताल परिसर में टहल रहे थे, तभी अचानक एक सूमो और एंबेसडर गाड़ी आकर रुकी। उस गाड़ी में से कुछ लोग बाहर निकले और तबातोड़ गोलियां चलाने लगे। इस घटना के बाद दर्ज FIR में मंटू तिवारी, भूपेंद्र नाथ दुबे, श्रीप्रकाश शुक्ला सहित कई लोगों का नाम सामने आया था। श्रीप्रकाश शुक्ला वही बाहुबाली है, जिसने उत्तर प्रदेश के सीएम कल्याण सिंह की सुपारी ले ली थी।
Leave a comment