
Gufi Paintal passes away: टीवी का जाना माना पौराणिक शो महाभारत हर दिल के करीब है। उस शो में ‘शकुनी मामा’ का किरदार निभाकर गूफी पेंटल ने अपनी एक्टिंग से हर किसी के दिल में खास जगह बनाई थी। आज भी ये किरदार लोगों के जेहन में जिंदा है ।अब उनके चाहने वालों के लिए दुखद समाचार है। दरअसल, शकुनी मामा के नाम से मशहूर गूफी पेंटल का मुम्बई के अस्पताल में निधन हो गया है।गूफी पेंटल लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे और पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत बिगड़ गई थी। 31मई को उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।उनका अंतिम संस्कार सोमवार शाम 4 बजे उनके अंधेरी स्थित आवास पर किया जाएगा।
एक अभिनेता होने के अलावा, गुफी ने कुछ टीवी शो और श्री चैतन्य महाप्रभु नामक एक फिल्म का भी निर्देशन किया। बीआर फिल्म्स के साथ उन्होंने एसोसिएट डायरेक्टर, कास्टिंग डायरेक्टर और प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में भी काम किया। गुफी पेंटल आखिरी बार टीवी शो जय कन्हैया लाल की में नजर आए थे।
Leave a comment