हरियाणा में फार्मा कंपनी ने सभी कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट में बांटी लग्जरी कार, मालिक ने बताई वजह

हरियाणा में फार्मा कंपनी ने सभी कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट में बांटी लग्जरी कार, मालिक ने बताई वजह

Haryana news: भारत में त्योहारों का सीजन चल रहा है। करवा चौथ के बाद अब सभी दिवाली की तैयारियों में जुटे हुए है। अब दिवाली के बात आती है तो सभी नौकरी पेशा करने वाले कर्माचरियों के इस दिन के लिए गिफ्ट का इंतजार होता है। कंपनी अपनी मर्जी से सभी कर्मचारियों को दिवाली का गिफ्ट देती है। लेकिन हरियाणा के एक फार्मा कंपनी ने अपने कर्मचारियों को ऐसा गिफ्ट दिया है जिससे वह पूरी जिंदगी याद रखेंगे। इतनी ही नहीं इसकी खबर देश के हर कोने में पहुंच रही है।

दिवाली गिफ्ट में मिली कार

दरअसल Mitskart Pharma Company की एक कंपनी मालिक ने अपने कर्मचारियों को कार गिफ्ट की है। कंपनी में काम करने वाले सभी कर्मचरियों को दिवाली के गिफ्ट में कार मिली है। उसमें वो कर्मचारी भी शामिल है जिन्हें कार चलानी भी नहीं आती है। वहीं इस मामले में कंपनी के मालिक ने बताया कि इन कर्मचारियों की मेहनत की वजह से ही वे आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा, शुरुआत से ही ये कर्मचारी उनके साथ हैं। ये कार उनकी इस मेहनत और ईमानदारी और विश्वास का इनाम है।

कंपनी मालिक ने बताया कार बांटने का कारण

बता दें कि हरियाणा के पंचकुला में Mitskart Pharma Company नाम की एक कंपनी है। जहां के मालिक एम.के. भाटिया ने दिवाली से पहले अपने कर्मचारियों को कारें उपहार में दीं। इसको लेकर मालिक का कहना है कि वह काफी समय से उनके पास है और इस कंपनी आज जहां भी है इन्हीं की मेहनत से है। इसलिए इस दिवाली पर उन्होंने कार गिफ्ट करने की सोची। इस गिफ्ट से हर कोई खुश है।   

Leave a comment