मेरी बेटी को श्रीदेवी से कंपेयर मत करो...Janhvi के सपोर्ट में उतरे पिता बोनी कपूर

मेरी बेटी को श्रीदेवी से कंपेयर मत करो...Janhvi  के सपोर्ट में उतरे पिता बोनी कपूर

नई दिल्ली:श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रख लिया है। वहीं जब से जाह्नवी ने फिल्मों में काम करना शुरू किया तभी से उसे उसकी मां श्रीदेवी से कमपेयर किया जा रहा है। हालांकि ये बात जाह्नवी के पिता बोनी कपूर को पसंद नहीं आया है और कहा कि मेरी बेटी को श्रीदेवी से तुलना मत करों।

जाह्नवी को किया जा रहा है मां से कम्पेयर

दरअसल जाह्नवी की पहली फिल्म गुंजन सक्सेना, गुड लक जेरी में काम किया है वहीं अब जाह्नवी मिली फिल्म में नजर आने वाली है जिसका ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। वहीं ट्रेलर से फैंस का अच्छा रिश्पॉन्स भी मिला है। लेकिन इन सब के बीच जाह्नवी को ट्रोलिंग का शिकार हो रही है। बता दें कि सोशल मीडिया पर लोग जाह्नवी को उनकी मां दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी से कम्पेयर कर रहे है। इस पर अब पिता बोनी कपूर की प्रतिक्रिया सामने आई है।

बेटी के सपोर्ट में उतरे पिता बोनी कपूर

बता दें कि जाह्नवी की हर एक फिल्म को श्रीदेवी से जोड़ा जा रहा है इसको लेकर पिता बोनी कपूर ने अपनी बेटी जाह्नवी का साथ दिया है। बोनी ने कहा कि मेरी बेटी को श्रीदेवी से कम्पेयर मत करो। हर किसी की अपनी जर्नी होती है। हर किसी का अपना एक अलग तरीका होता है। अपने कैरेक्टर को समझने का और उसका पार्ट बनने का। ये श्रीदेवी की सबसे बड़ी यूएसपी थी। जाह्नवी भी कैरेक्टर को उठाती है, बजाए इसके की वो कैरेक्टर में डूब जाए।

बोनी ने कहा कि मेरी बेबी यानी जाह्नवी ने अभी ही अपने काम और सफर की शुरूआत की है। उसे किसी भी तरह से श्रीदेवी के किसी भी काम से कम्पेयर नहीं किया जाना चाहिए। हालांकि बोनी ने अपनी दिवंगत पत्नी की सराहना करते हुए कहा कि उनकी अपनी जर्नी थी, जो कि बेहद शानदार थी। उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम करना शुरू किया था, लेकिन नॉर्थ इंडिया में उन्हें पहचाना गया जब वो साउथ में 200फिल्मों से भी ज्यादा कर चुकी थीं।

Leave a comment