
नई दिल्ली: बीते दिनों उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर छाई हुई है। वहीं हाल ही में उर्वशी ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी। बता दें कि ऋषभ पंत टी-20 वर्ल्डकप के लिये ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे जिसके बाद उर्वशी भी वहां पहुंची। ये देखकर सोशल मीडिया पर उर्वशी को ट्रोल किया जाने लगा और कहने लगे उर्वशी ऋषभ पंत के पीछे गई है और इन दोनों का कुछ चल रहा है, लेकिन इस बीच उर्वशी का रिक्शन सामने आया है जिससे साफ हो गया है कि इनके बीच में कुछ नहीं चल रहा है।
उर्वशी ने दिया ट्रोलिंग का जवाब
दरअसल उर्वशी को इतना ट्रोल किया जाने लगा जिसके बाद उर्वशी ने जवाब देना पड़ा है। बता दें कि उर्वशी ने एक वीडियो शेयर की है। जिसमें उर्वशी लिखती हैं, पहले ईरान में महसा अमीनी और अब भारत में मेरे साथ। मुझे स्टॉकर कहकर बुली किया जा रहा है। किसी को मेरी परवाह नहीं है। ना ही कोई मेरा सपोर्ट करने वाला है। एक स्ट्रांग महिला वही है, जो गहराई को फील करके खूब प्यार करती है। उसकी हंसी की तरह उसके आंसू भी खूब बहते हैं। वो नाजुक भी है और मजबूत भी। एक महिला दुनिया के लिये तोहफा है।
क्यों किया गया उर्वशी को ट्रोल
बता दें कि बीते कुछ दिनों से उर्वशी को ऋषभ पंत के नाम से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। यूजर्स का कहना है कि उर्वशी ऋषभ पंत को स्टॉक करती हैं। ये इसलिए हुआ क्योंकि जब ऋषभ पंत टी-20 वर्ल्डकप के लिये ऑस्ट्रेलिया पहुंचे, तो उर्वशी भी वहां जा पहुंची। इसके बाद दोनों को लेकर लोगों का शक और मजबूत हो गया। जिसके बाद उर्वशी को ट्रोल किया जाने लगा।
Leave a comment