Shahrukh khan को पास बैठे देख हॉलीवुड हीरोइन हो गई हक्का-बक्का, ऐसे किया रिएक्ट

Shahrukh khan को पास बैठे देख हॉलीवुड हीरोइन हो गई हक्का-बक्का, ऐसे किया रिएक्ट

नई दिल्ली: बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान देश ही नहीं दुनिया में भी लोगों के दिलों में राज करते है। आम लोगों से लेकर दुनिया भर में सेलिब्रिटी उनसे बेहद प्यार करते है। उन्हें देखकर एक्साइटेड हो जाते है। इसी कडी में एक बार फिर ऐसा देखा गया है जब सऊदी अरब के रेड सी फिल्म फेस्टिवल 2022 में बैठी एक हीरोइन उन्हें देखकर फूली नहीं समाई।

बता दें 4 साल के लंबे इंतजार के बाद किंग खान बड़े पर्दे पर नजर आने की तैयारी कर रहे है। इसी बीच उन्होंने सऊदी अरब के रेड सी फिल्म फेस्टिवल 2022 में शिरकत की है। ऐसे में जब एंकर ने शाहरुख का नाम सबके सामने पुकारा और वो अपनी सीट से उठे तो एक्ट्रेस शेरोन स्टोन शोक हो गई और उन्होंने शाहरुख का झुक कर अभिवादन किया।

शाहरुख खान को देख थम गई एक्ट्रेस की नजरें

इन सब का वीडियों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें होस्ट सबसे सामने शाहरुख का नाम लेकर सभी को बताती है कि इस बार शाहरुख हमारी सेरेमनी का हिस्सा है। जिसके बाद शाहरुख खान खड़े होकर लोगों का अभिवादन करते है। ऐसे में उनके पास बैठी एक्ट्रेस शेरोन स्टोन चौंक जाती हैं। उन्हें देखकर लगता है कि उन्हें पहले इस बात का अंदाजा नहीं था कि शाहरुख उनके पास बैठे हैं। ऐसे में उनका रिएक्शन काफी मजेदार होता है।

बात दें, शाहरुख खान रेड सी फिल्म फेस्टिवल 2022 में भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इवेंट में उनकी मौजूदगी का स्वागत तालियों के साथ किया गया। इस मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग वीडियों को देखर शाहरुख को खूब दुआएं दे रहा है। 

साथ ही फैंस को शेरोन स्टोन का ये रिएक्शन काफी पसंद आ रहा है। दूसरे वीडियो में देखा जा सकता है कि जब शाहरुख को देख शेरोन चौंकी तो किंग खान ने उनसे दो बातें भी कीं। शाहरुख के अंदाज से शेरोन स्टोन काफी इंप्रेस भी नजर आईं। इस समय ये फैन गर्ल मोमेंट सोशल मीडिया पर यूजर्स का फेवरेट बना हुआ है। हर तरफ बस इसी पल के चर्चे हो रही हैं।

Leave a comment