खत्म हुई शूटिंग…भाईजान ने शेयर किया अपनी फिल्म का फस्ट लुक

खत्म हुई शूटिंग…भाईजान ने शेयर किया अपनी फिल्म का फस्ट लुक

नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपर स्टार और बिग बॉस के होस्ट सलमान खान इन दिनों खूब चर्चा में है। लोग उन्हें बतौर बिग बॉस होस्ट बेहद प्यार दे रहे है। बिग बॉस के साथ-साथ सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग भी कर रहे थे। फैंस को उनकी फिल्म का इंतजार हमेशा रहता है। ऐसे में अब लोगों के लिए एक खुशखबरी है कि भाई जान की ऑपकमिंग फिल्म अब सिनेमाघरों में जल्द आने वाली है। 

बता दें सलमान की अगली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' होगी। ये फिल्म डायरेक्टर फरहाद सामजी ने डायरेक्ट की है। मीडिया खबरों के अनुसार ये फिल्म ईद 2023 पर रिलीज होगी, यानी इसे आने में अभी अच्छा खासा वक्त लगेगा। वहीं सलमान ने अपने फैन्स को खुश करने और एक्साइटमेंट बनाए रखने के लिए के फर्स्ट लुक भी शेयर किया है।

'किसी का भाई किसी की जान' फिल्म का शूट हुआ खत्म

सलमान ने 'किसी का भाई किसी की जान' का धांसु लुक फैन्स के साथ शेयर किया है।  इस तस्वीर में उन्होंने ब्लैक डेनिम और टी शर्ट पहनी हुई है। इसके साथ ही सलमान ने जो जैकेट पहनी है वो भी ब्लैक है लेकिन उसपर रेड और सिल्वर कलर से काफी कलाकारी की हुई है। इस जगमगाती जैकेट के साथ लम्बे बाल और बियर्ड रखे हुए सलमान ने बेहतरीन शेड्स भी लगाए हुए है। कुल मिलाकर उनका ये लुक बहुत धांसू है और उनके फैन्स ये बेहद पसंद आ रहा है। फोटो शेयर करते हुए सलमान ने अपने ट्वीट में लिखा 'शूट खत्म हुआ! किसी का भाई किसी की जान आ रही है ईद 2023 में।' मुंबई में फिल्म का शूट इसी साल मई में शुरू हुआ था। हैदराबाद और लद्दाख में भी फिल्म के कुछ हिस्से शूट किए गए हैं।

'पठान' में देखे जा सकते है सलमान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 'किसी का भाई किसी की जान' से पहले सलमान एक ओर फिल्म में नजर आ सकते है। बता दें शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में उनका एक लंबा कैमियो होने बताया जा रहा है। साथ ही इस फिल्म में वो टाइगर अवतार में नजर आने वाले है। इसके बाद उनकी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' 2023 में ईद पर आएगी। वहीं बता दें दिवाली पर उनकी फिल्म 'टाइगर 3' धमाका मचाने थिएटर्स में होगी यानी सलमान की 2023 में दो फिल्में फैंस के बीच आने वाली है।

Leave a comment