
नई दिल्ली: साल 2020 बॉलीवुड के लिए बिल्कुल भी अच्छा नही रहा है. पहले कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन और फिर सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड मिस्ट्री लगातार मिल रहे झटकों की वजह से बॉलीवुड खुद को संभाल नहीं पा रहा है. बता दें की इन दिनों सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड की वजह से बॉलीवुड के साथ-साथ आम लोगो के बीच में खलबली मची हुई है. इसी बीच खबर आई कि देश के जाने-माने क्रिकेटर और चैम्पियन एम.एस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत और फिर उसके बाद धोनी का इस तरह क्रिकेट छोड़ना फैंस को पसंद नहीं आ रहा रहा, कुछ ऐसा ही हाल बॉलीवुड सितारों का भी है.
जैसे ही एम.एस धोनी के सन्यास की बात सोशल मीडिया पर फैली वैसे ही बॉलीवुड सितारों ने देश के इस शानदार प्लेयर को विदाई देनी शुरु कर दी. टीवी सितारों से लेकर बॉलीवुड के स्टार तक का मानना है कि एम एस धोनी के जाने से क्रिकेट के एक सुनहरे युग का अंत हो गया है. कोई भी कैप्टन कूल के अंदाज को आसानी से भुला नहीं पाएगा. फील्ड पर फैंस धोनी को बहुत मिस करेंगे.
महेन्द्र सिंह धोने के रिटायरमेंट पर बात करते हुए बॉलीवुड स्टार वरुण धवन ने उनको प्योर क्लास बताकर विदाई दी है. वहीं विक्की कौशल ने भी धोनी की तारीफ करते हुए लिखा कि, 'देश के लिए किए गए हर काम के लिए आपका शुक्रिया महेंद्र सिंह धोनी... एम.एस.धोनी के रिटायरमेंट की खबर सुनने के बाद उनके साथी और क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
Leave a comment