
नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इन दिनों अपने रिश्ते को लेकर काफी चर्चा में बने हुए है। जहां एक तरफ ये खबरे आ रही थी कि दोनों सितारों के बीच अनबन हो रही है। वहीं दूसरी ओर अब दोनों सितारों का फलर्टी चैट सेशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं इस चैट के साथ ये बात साफ हो चुकी है कि दोनों के बीच कोई परेशानी नहीं है।
दरअसल, हाल ही में रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज को शेयर किया है,जिसमें वह अपने अतरंगी फैशन सेंसे में नजर आ रहे है। यह तस्वीरें उनके लेटेस्ट फोटोशूट की हैं। इन फोटोज में रणवीर ने पिंक कलर का आउटफिट पहना हुआ है और उनका कुल अंदाज देखने लायक है। तस्वीरों के साथ रणवीर सिंह ने कैप्शन में 'हार्ट' इमोजी लगाया है। रणवीर सिंह के इस पोस्ट पर दीपिका पादुकोण ने एक मजेदार कमेंट किया है, जिससे साफ हो गया है कि वह दोनों आज भी एक-दूसरे के प्यार में पागल है। दीपिका ने अपने लविंग हसबैंड के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'खाने के योग्य।' इसके साथ ही अभिनेत्री ने क्यूट फेस वाली इमोजी भी लगाई है। वहीं, दीपिका के इस कमेंट का जवाब देते हुए रणवीर ने किस वाला इमोजी बनाया है।
कई बार कर चुके है दीपिका की तारीफ
बता दें कि रणवीर अक्सर अपनी लविंग वाइफ दीपिका पादुकोण की कई मौकों पर तारीफ कर उन पर प्यार बरसा चुके हैं। हाल ही में हुए फिल्मफेयर अवार्ड्स में बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीतने के बाद रणवीर ने दीपिका को मंच पर बुलाया और कहा, “मेरी सफलता का रहस्य, मेरी वाइफ है”. इसके अलावा अभी हाल ही में रणवीर ने मैगजीन ‘ग्राज़िया इंडिया’ के साथ बातचीत में कहा कि वो दीपिका पादुकोण ही हैं, जो उन्हें उनके पसर्नल और प्रोफेशनल लाइफ का संतुलन बनाए रखने में मदद करती है।
Leave a comment