रिलीज से पहले 'Animal' पर लगा चोरी का आरोप, इस फिल्म से कॉपी किया गया गंडासा सीन

रिलीज से पहले 'Animal' पर लगा चोरी का आरोप, इस फिल्म से कॉपी किया गया गंडासा सीन

Animal Film: बॉलीवुड के महशूर एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी नई फिल्म एनिमल को लेकर चर्चाओं में बने हुए है। एक्टर की नई फिल्म का ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। ट्रेलर में एक्टर का स्वैग, अलग तरह के हथियार और एक्शन देखने को मिल रहा है। जिससे फैंस की और से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। लेकिन इन सबके बीच फिल्म को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि फिल्म पर चोरी करने का आरोप लगा है।

रिलीज से पहले एनिमल पर चोरी का आरोप

दरअसल फिल्म के ट्रेलर में रणबीर का जो लुक है, उसके क्या ही कहने। लंबे बाल, दाढ़ी, डैशिंग लुक के साथ जिस तरह के एटीट्यूड के साथ एक्टर ने वॉक की है और तलवार-गंडासा चलाया है, सबकुछ बेहतरीन ही दिख रहा है। इस फिल्म में एक सीन है जिसमें गंडासा चलते हुए आ रहा है। कहा जा रहा है कि ये सीन हॉलीवुड फिल्म 'ओल्ड बॉय' से कॉपी किया गया है। हालांकि, जो हॉलीवुड मूवी है उसमें न तो बैकग्राउंड म्यूजिक है, और न ही बहुत ज्यादा सिनेमैटिक अंदाज देखने को मिल रहा है।

इस फिल्म से चुराया गंडासा सीन

वहीं, बात करें 'एनिमल' की तो इसी सीन में बैकग्राउंड म्यूजिक दिया गया है। मौजूदा लोगों ने फैंसी हेडगियर पहना है। साथ ही लंबे बालों में रणबीर की आंखों में गुस्सा भी दिखाई दे रहा है। दोनों फिल्में पूरी तरह से सेम नहीं हैं। लेकिन दोनों का एक सीन कुछ हद तक मैच कर रहा है जिसके बाद कहा जा रहा है कि मेकर्स ने हॉलीवुड फिल्म की कॉपी है।

फिल्म में लीड रोल में रश्मिका और बॉबी देओल

रणबीर कपूर की फिल्म 1दिसंबर को सिनेमाघरों मे रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में अनिल कपूर रणबीर कपूर के पिता का रोल निभा रहे है। वहीं फिल्म की कहानी पिता और बेटे की बॉन्डिंग के ईर्द-गिर्द घूमती नजर आने वाली है। साथ ही में रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं।फिल्म का निर्देशन संदीप बांगा रेड्डी ने संभाला है।

Leave a comment