
नई दिल्ली: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अक्सर चर्चा में बनी रहती है। इन दिनों राखी शर्लिन चोपड़ा को लेकर चर्चा में बनी हुई है जिसमें शर्लिन चोपड़ा ने राखी के खिलाफ एफआईआर दर्ज भी करवाई थी। वहीं राखी सावंत ने भी उस मामले में अपनी प्रतिक्रिया सामने आई थी जिसमें राखी कह रही थी शर्लिन चोपड़ा की वजह से आदिल और उनके बीच झगड़ा हो गया है। इस बीच एक बार फिर राखी आदिल के साथ नजर आई है।
दरअसल राखी सावंत अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी के साथ एक इवेंट में पहुंची। जहां उन्होंन आदिल के साथ तस्वीरें और वीडियो बनवाई जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। राखी सावंत इंवेंट में ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही है जो काफी हॉट और सुंदर दिखाई दे रही है। वहीं, आदिल भी रेड जैकेट और ब्लू जींस में बढ़िया लग रहे थे। इस दौरान दोनों ने पैपराजी के सामने जमकर पोज दिए और राखी सावंत सबके सामने कहती नजर आईं कि आदिल को कोई मुझसे नहीं छीन सकता।
राखी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'अरे हम कब कह रहे हैं कि आदिल हमारा है, तुम्हारा है और तुम्हारा ही रहेगा और शर्लिन का भी नहीं बनेगा।' वहीं, एक अन्य ने लिखा, 'ईस्ट और वेस्ट राखी इज द बेस्ट।' इसी तरह के कई कमेंट लोग इस वीडियो पर कर रहे हैं।
Leave a comment