
ENTERTAINMENT:वर्क-लाइफ की बात हो या फिर एक्टिंग की दुनिया की...प्रिंयका चोपड़ा किसी में पीछे नहीं रहती है। हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर प्रियंका की हॉलीवुड सीरीज 'सिटाडेल' रिलीज हुई थी जो जबरदस्त सुर्खियों में हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस कुछ बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स को लेकर भी चर्चा में चल रही हैं। इस बीच प्रियंका ने परिवार और वर्क-लाइफ बैलेंस को लेकर कुछ खुलासे किए हैं।
दरअसल एक्ट्रेस ने बताया कि ‘अपने साथी और अपने परिवार के साथ संतुलन की भावना का होना बहुत महत्वपूर्ण है ताकि बाकी की बुरी भावनाओं को दूर किया जा सके। मैं अपने पति पर निर्भर थी, और जब मैं सिटाडेल वेब सीरीज की शूटिंग कर रही थी तो निक मेरे पास आए थे, लेकिन काम-जीवन संतुलन सच में बहुत महत्वपूर्ण है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘यह मेरा करियर है और यही मैं जीने के लिए करती हूं, लेकिन जो महत्वपूर्ण है उसे प्राथमिकता देने के लिए समय निकालने में खुद का तैयार होना भी काफी महत्वपूर्ण है।" प्रियंका ने पहले यह भी कहा था कि वह एक बड़ी हसलर हुआ करती थी, जो हर समय काम करती थी और मुश्किल से अपने लिए समय निकाल पाती थी।’
Leave a comment